नई दिल्ली/नोएडा:स्पेशल टास्क फोर्स मेरठ और नोएडा यूनिट ने बुधवार सुबह मुंडाली थाना क्षेत्र में एक लाख के इनामी बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर जीतू उर्फ जितेंद्र को मार गिराया. मृतक पर हरियाणा पुलिस ने भी पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. बदमाश का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है. मारे गए बदमाश के खिलाफ हरियाणा, मेरठ और गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं.
एसटीएफ नोएडा यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के आसौंदा निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई. जीतू ने वर्ष 2016 में हरियाणा के झज्जर में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था. उस मामले में उसको आजीवन कारावास की सजा हुई थी. वह 2023 में पैरोल पर छूट कर बाहर आया था. पैरोल जम्प करने के बाद वह फरार हो गया था. उसके बाद वो लगातार फरारी काट रहा था और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 2023 में उसने सुपारी लेकर गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जेल में रहने के दौरान जीतू लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया था. फरारी काटने के दौरान वह लगातार गैंग के संपर्क में था. जिस समय उसका पुलिस से आमना-सामना हुआ, वह साथी के साथ बड़ी वारदात करने की फिराक में था.
अपर पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ के संबंध में आगे बताया कि जीतू ने 2023 में गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र में प्रमोद कसाना उर्फ लालू के शरीर पर छह गोली मारी और पूरा शरीर छलनी कर दिया. लंबे समय से मामले में फरार रहने के चलते पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. मामला चुनौतीपूर्ण होने के कारण एसटीएफ को इसमें लगाया गया. नोएडा एसटीएफ की टीम मंगलवार देर रात उप निरीक्षक केशव शांडिल्य के नेतृत्व में मेरठ के मुढाली क्षेत्र में भ्रमणशील थी. इसी दौरान सूचना मिली कि इनामी बदमाश जीतू अपने साथी को लेकर कोई बड़ी वारदात करने मेरठ आ रहा है. इसके बाद तुरंत एसटीएफ की टीम अलर्ट हुई.
दो एसटीएफ भी घायल:बदमाश की तलाश में घेरेबंदी कर दी गई. जब दोनों टीमें मुढाली थानाक्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति उधर से गुजरे. जैसे ही टीम ने दोनों को रुकने का इशारा किया, पीछे बैठे बदमाश ने टीम पर ही फायरिंग कर दी. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खुद को संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. दोनों तरफ से हुई फायरिंग से आसपास का इलाका दहल गया. इसी दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई एक गोली बदमाश जीतू को लगी. जीतू को घायल देख उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश जीतू को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में दो एसटीएफ कर्मी भी घायल हुए हैं, दोनों का उपचार चल रहा है.
2016 से कर रहा वारदात:जीतू ने 2016 में अपराध की दुनिया में कदम रखा और उसके बाद वह लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा. उसके खिलाफ हत्या, डकैती और लूट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज होते रहे पर उसका दुस्साहस कम नहीं हुआ. 2016 में उसने दिल्ली के कंझवाला थानाक्षेत्र में लूट की वारदात की. 2016 में ही चोरी की वारदात करने पर उसे पांच साल की सजा हुई. इसी साल उसने हरियाणा के झज्जर में डकैती भी कर डाली. साल के अंत में उसने असौदा के सरपंच और उसके पिता की हत्या कर डाली. इसमें उसे आजीवन कारावास की सजा हुई. 2023 में वह पैरोल पर बाहर आया और फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:
- लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टरों को भेजा रंगदारी का लेटर, चार गिरफ्तार
- दिल्ली की जनता में दहशत के लिए केंद्रीय गृहमंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार: केजरीवाल