लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादलों की पहली सूची के बाद अब दूसरी और प्रमुख सूची का इंतजार है. अगली सूची में जिला अधिकारियों में परिवर्तन होंगे. जिसमें 4 जिलों को तो कंफर्म माना जा रहा है. यह ऐसे जिले हैं जहां के वर्तमान जिलाधिकारी का प्रमोशन हो गया है. इसके अलावा भी कई जिलों में परिवर्तन देखने को मिलेगा.
लोकभवन में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को डीपीसी की कई बैठक हुई थी. डीपीसी में सभी अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लगी थी. आईएएस अफसरों की ये पदोन्नति 1 जनवरी से प्रभावी होगी. प्रमोशन के मद्देनजर यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल तय माना जा रहा है.
नए साल में उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी बदली हुई नजर आएगी. 100 से अधिक आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन तय हैं. प्रमोशन होते ही इन सारे अफसर को नई पोस्टिंग दी जाएगी. चार बड़े जिलों के जिलाधिकारी भी बदले जाएंगे. इसके अलावा ब्यूरोक्रेसी में हर स्तर पर बड़े परिवर्तन जनवरी के महीने में दिखाई देने लगेंगे.
मौजूदा समय में जिलाधिकारी के पद पर तैनात 5 आईएएस अधिकारियों को कमिश्नर बनाया गया है. इसमें लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह समेत तीन अन्य जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं. ब्यूरोक्रेसी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि निकट भविष्य में कई जिलों के DM के तबादलों से जुड़ी एक और सूची आएगी.