मेरठ: यूपी के मेरठ जिले के एक चर्चित स्कूल की महिला स्टाफ ने टीचर पर छेड़छाड़ करने और रेप के प्रयास का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि टीचर उसे अश्लील मैसेज करता है. यही नही कॉलेज में उसने उसके साथ रेप का प्रयास भी किया.
महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी रोहित सजवाण से की है. एसएसपी ने थानेदार को मामले की जांच करके उचिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कॉलेज का है. यहां के टीचर पर महिला स्टाफ ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
महिला ने आरोप लगाया है कि टीचर ने पहले उसे अश्लील मैसेज किए और जब उसने मैसेज का विरोध किया तो उसने रेप का प्रयास किया. महिला ने इसका विरोध किया तो टीचर ने घटना के बारे में किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी दी.