कानपुर: सूबे के हजारों उद्यमियों के लिए यूपी सरकार और एमएसएमई विभाग की ओर से राहतभरी खबर मिली है. अभी तक कई डॉलर तक खर्च करने के बावजूद सूबे के उद्यमियों को अपने उत्पादों को दुनिया के सभी देशों तक शोकेस करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हालांकि, अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा.
महज एक डॉलर खर्च करके कोई भी उद्यमी नामचीन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दुनिया के सभी देशों तक ऑनलाइन माध्यम से अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकेगा. उद्यमिता को बढ़ावा दिए जाने के मकसद से यूपी सरकार ने यह फैसला किया है. वहीं, अब सरकार और नामचीन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधि सूबे के सभी शहरों में उद्यमियों के बीच पहुंचकर इस बाबत जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े-कानपुर शहर के लोग घर मंगा सकेंगे जेल की कैंटीन में बने पकवान, ई-कॉमर्स कंपनियां करेंगी मदद
उद्यमी बोले, निश्चित तौर पर मिलेगी मदद: इस मामले को लेकर आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा, पिछले कुछ सालों से लोगों का रुझान ऑनलाइन खरीदारी की ओर बढ़ा है. लोग घर बैठे ही, अपने उत्पाद मंगवाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर उद्यमियों के उत्पादों को ऑनलाइन शोकेस का मौका दिया जा रहा है, तो निश्चित तौर पर इससे उद्यमियों को मदद मिलनी चाहिए.
वहीं, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने कहा, सरकार ने कई माह तक सर्वे के बाद ही नामचीन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म संग करार का फैसला किया है. विदेश व्यापार मंत्रालय द्वारा इस मामले में उद्यमियों को रजिसट्रेशन की सारी जानकारी दी गई हैं. अब एक उद्यमी को एक डॉलर यानी महज 70 से 80 रुपये के बीच ही अपना रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया जा रहा है.
जो उद्यमी ऑनलाइन अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं, उन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से यह मौका दिया जा रहा है. हम उन जिलों में जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं, जहां औद्योगिक नजरिए से पोटेंशियल है. फेडेक्स समेत अन्य नामचीन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से अब प्रदेश का कोई भी उद्यमी घर बैठे जुड़ सकता है. अपने कारोबार को विस्तार दे सकता है.
यह भी पढ़े-लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र की शुरुआत, 400 रुपये की दवा मिलेगी अब 100 में