उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कांग्रेस का केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार, कहा- दूसरों पर सवाल खड़ा करने से पहले अपना घर देखें - Keshav Prasad Maurya - KESHAV PRASAD MAURYA

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हार के डर और सरकार में पद और कद घटने की नाराजगी निकालने के लिए भी कांग्रेस का सहारा लेना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 4:53 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी

लखनऊःयूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद कांग्रेस अब उन पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने मौर्य पर आरोप लगाया कि वह अपनी हार की गुस्सा कांग्रेस पर निकल रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी से मिली धोखेबाजी की गुस्सा निकालने के लिए हर समय कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं. जबकि उनके साथ जो भी कुछ गलत हुआ है, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा जिम्मेदार है.

कांग्रेस ने कहा है कि कर्नाटक पर बात करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य यह जान लें कि कर्नाटक की ही जनता ने 50 फीसदी कमीशन लेने वाली भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया था. वह कर्नाटक पर सवाल खड़ा करके कांग्रेस पर सवाल नहीं कर रहे हैं. कर्नाटक की देवतुल्य जनता पर सवाल कर रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य उस बीजेपी सरकार के दुर्भाग्यशाली मंत्री हैं, जिस सरकार से उत्तर प्रदेश संभल नहीं पा रहा है. जातीय जनगणना पर भाजपा से सवाल नहीं कर पा रहे. वह निजी स्वार्थ में पिछड़ों, अति पिछड़ों के हितों की जातीय जनगणना, जिसकी घोषणा कांग्रेस ने की है, उसकी तारीफ न करें तो बुराई तो न करें. कम से कम, पिछड़े समाज का तो ध्यान रखें.

कांग्रेस प्रवक्ता कहा कि आज केशव प्रसाद मौर्य को अपनी हार का और सरकार में अपने पद और कद घटने की नाराजगी जताने के लिए कांग्रेस का सहारा लेना पड़ रहा है. वह खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के बारे में कुछ नहीं कह पा रहे, जिन्होंने उन्हें उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाने का चेहरा घोषित किया और उनके स्थान पर किसी और को मुख्यमंत्री बना दिया. सच्चाई यह है कि जनता ने केशव प्रसाद मौर्य को और कर्नाटक में उनकी भ्रष्टाचारी और 50 फीसदी कमिशन सरकार को जानकारी दिया.

अब अपनी नाराजगी जताने के लिए वह कांग्रेस का सहारा ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश उनसे संभाल नहीं रहा कोई भी पेपर वह सफलतापूर्वक नहीं आयोजित करा पा रहे हैं. सभी पेपर लीक हो रहे हैं. वह पिछड़ी और अति पिछड़े वर्ग के लोगों की जाति जनगणना की मांग भाजपा और प्रधानमंत्री से नहीं कर पाए. हम तो उम्मीद कर रहे थे कि वह पिछला वर्ग से आते हैं और जब कांग्रेस पार्टी ने अपने न्याय पत्र में जाति जनगणना की बात की है. वह कम से कम न्याय पत्र और कांग्रेस की सराहना करते, लेकिन वह अपने निजी स्वार्थ में अपनी हार की नाराजगी में कांग्रेस को अपमानित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अब तो सच्चाई है कि भारतीय जनता पार्टी से सवाल करना चाहिए कि आज तक पिछड़ों की जाति जनगणना का विरोध बीजेपी क्यों कर रही है. उत्तर प्रदेश उनसे संभल नहीं रहा और चले कर्नाटक की बात करने. पहले अपना घर संभालिए, फिर दूसरों को कहिए.

ये भी पढ़ें: अतीक, मुख्तार और आजम की यारी में खत्म हो गई सपा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर हमला - Election 2024

ये भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का अखिलेश पर हमला, बोले- PDA मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी - Lok Sabha Election 2024




ABOUT THE AUTHOR

...view details