झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे पलामू, भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज हुसैनाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

UP CM Yogi Adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 7:22 AM IST

पलामू: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार 11 नवंबर को सुबह 9:30 बजे पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित अनुमंडल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वे हुसैनाबाद से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील करेंगे. योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के पलामू जिला मीडिया प्रभारी सुमेश सिंह ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र की जनता में भी काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश एवं जिला भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि हैदरनगर में आयोजित केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के कार्यक्रम में अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि अनुमंडल मैदान को चारों तरफ से घेर दिया गया है. सम्मानित जनता के बैठने की पूरी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में हुसैनाबाद से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह, युवा नेता सूर्या सिंह के साथ-साथ यूपी के पूर्व विधायक लाल बाबू चौधरी मौजूद रहेंगे. कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ का हुसैनाबाद की धरती पर भव्य स्वागत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details