प्रयागराज :यूपी बोर्ड की तरफ 2024-25 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस वर्ष के वार्षिक कैलेंडर में यूपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में छात्रों की कैरियर काउंसिलिंग करवाने का भी दिशा-निर्देश दिया गया है. जिसके तहत हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छात्रों की काउंसिलिंग की जाएगी. इसके साथ ही हर महीने टेस्ट करवाने और बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से पूरे यूपी में 27 हजार से अधिक स्कूल जुड़े हुए हैं. इन स्कूलों के लिए यूपी बोर्ड की तरफ से सत्र 2024-25 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके तहत सभी प्रकार की गतिविधियां और कैरियर काउंसलिंग हर महीने में दूसरे और चौथे शनिवार को की जाएगी. बोर्ड की तरफ से हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को लंच के बाद दो पीरियड में छात्रों की कैरियर काउंसलिंग की जाएगी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत छात्रों की कैरियर काउंसिलिंग की जाएगी. यही नहीं सभी स्कूलों में लंच के पहले चार पीरियड में बच्चों को दूसरी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. जिसके तहत कक्षाओं में छात्रों को जागरूक करने के साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. छात्रों को स्वच्छता अभियान, सामूहिक शपथ, योग की जानकारी के साथ ही बाल एवं महिला अधिकारों की जानकारी दी जाएगी.
मासिक टेस्ट लेने का भी दिया गया है निर्देश :यूपी बोर्ड की तरफ से जारी वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक, हर महीने मासिक टेस्ट लिया जाए. जिसमें छात्रों से बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार उनके क्षमता का आंकलन किया जाए. मई महीने से मासिक टेस्ट की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही सितंबर महीने में अर्धवार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत करने को कहा गया है, जिसमें सितंबर में प्रैक्टिकल परीक्षा और अक्टूबर माह के दूसरे और चौथे हफ्ते में अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा होगी. अर्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उसका परिणाम घोषित किया जाएगा.