लखनऊ: यूपी बोर्ड (up board exam 2024) की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इसे लेकर लखनऊ में तैयारियां तेज हो गई हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ने लखनऊ के सभी 133 परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि 15 फरवरी तक स्ट्रांग रूम की तैयारी पूरी कर ली जाए. 15 फरवरी से उत्तरपुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र को परीक्षा केंद्रों पर भेजा जाएगा और उन्हें स्ट्रांग रूम में ही सुरक्षित रखा जाना है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि सीसीटीवी के साथ डीवीआर रिकॉर्डिंग की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. परीक्षा केंद्रों पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और कमियों को लेकर सभी को निर्देश भी दिए जा रहे हैं. पूरी मंडल स्तर पर सभी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी.
वहीं, बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है परीक्षा केंद्र पर आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ही नकल रोकने के लिए एलआईयू को लगाया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शासन की तरफ से इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए गए है. सभी परीक्षा केंद्रों के अलावा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी एलआईयू को सौंपी गई है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र वो हैं, जहां पहले नकल या अन्य तरह की अव्यवस्था का कोई रिकॉर्ड रहा हो. वही बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्तर पुस्तिकाएं भी राजधानी पहुंचना शुरू हो गई है इन सभी उत्तर पुस्तिकाओं को 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है जिले में परीक्षा के लिए 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज की संख्या 14 अनुदानित इंटर कॉलेजों की संख्या 63 और निजी विद्यालयों की संख्या 56 है. राजधानी में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में कुल 104943 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत है जिसमें हाई स्कूल में 56587 और इंटरमीडिएट में 48356 छात्रों को परीक्षा देना है.
बोर्ड परीक्षा इस में इस बार क्या खास
- परीक्षा केंद्र के अंदर जूते-मोजे पहनकर जा सकेंगे.
- परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के अलावा कक्ष निरीक्षकों एवं परीक्षा कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी होगी.
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा केंद्र के गेट बाहर ही जमा कराना होगा.
- कक्ष निरीक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से परीक्षा से तीन दिन पहले परिचय पत्र जारी होंगे.
- कक्ष में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी.
- बालिका परीक्षार्थियों की जांच केवल महिला कक्ष निरीक्षक व स्टाफ ही करेगा.
- सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा से पहले केंद्र व्यवस्थापकों के साथ मीटिंग कर व्यवस्थाएं परखेंगे.
- सीसीटीवी फुटेज की प्रतिदिन जांच होगी.
- संवदेनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रो का निरंतर सघन निरीक्षण करेंगे.
- परीक्षा के दौरान बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रखा जाएगा.
- स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक मिलकर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कराएंगे.