लखनऊ : अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि उर्दू भारत में जन्मी जुबान है. यह भाषा यहीं पली और बढ़ी है. यह एक विडंबना है कि तथाकथित भारत के जो पैरोकार हैं, वह कैसे यह भूल रहे हैं कि उर्दू का अपमान मतलब भारत के इतिहास, भारत की विरासत और भारत का अपमान है. इनकी जो भाषा और नफरत है, उसको सुनने के बाद सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कि 'इल्म की तो कोई सीमा हो सकती है, लेकिन जहालत की कोई सीमा नहीं होती है'.
पत्रकारों के सवाल पर पल्लवी पटेल ने कहा कि थोड़ा संभल कर बोलिए. ऐसे सवाल करके आप सीधे नरेंद्र मोदी जी की पोल खोल देंगे. नमामि गंगे के नाम पर अरबों-खरबों का घोटाला और उसके बाद गंगा को बेच दिया अडानी को. कहना गलत नहीं होगा कि न सिर्फ गंगा, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार से मैला कर रहे हैं यह लोग. गौरतलब है कि पल्लवी पटेल अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन हैं. दोनों बहनों में अनबन है और एक सत्ता पक्ष तो दूसरी विपक्ष में हैं.