उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा बजट सत्र आठवां दिन; अखिलेश ने सरकार पर बोला हमला, कहा- बेमतलब का है बजट

UP Budget 2024: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बजट से कितनों को रोजगार मिलेगा. मंडी और किसानों के लिए क्या करेंगे, फसल का सही दाम और किसानों की आय दोगुनी होगी या नहीं, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं. सड़क के गड्ढे भरने का कोई बजट है या नहीं

्प
पि्प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Feb 10, 2024, 3:48 PM IST

लखनऊ :विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है. सुबह 10 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. इसमें बजट पर सत्ता पक्ष व विपक्ष अपना विचार रख रहा है. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला. यूपी का ये अब तक का सबसे बड़ा बजट है तो टोटल बजट और एक्चुअल एक्सपेंडिचर में फर्क क्यों आता है. आखिरकार सरकार खर्च क्यों नहीं कर पा रही है. बजट इतना बड़ा है तो खर्च कितना है. हाउसिंग विभाग का बजट था 7360 और खर्च हुआ 4360, इंडस्ट्री का बजट 85 करोड़ का था, खर्च 30 करोड़ हुआ, ऊर्जा में 64000 करोड़ बजट था, 43000 करोड़ ही खर्च हुए हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बजट से कितनों को रोजगार मिलेगा. मंडी और किसानों के लिए क्या करेंगे, फसल का सही दाम और किसानों की आय दोगुनी होगी या नहीं, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं. सड़क के गड्ढे भरने का कोई बजट है या नहीं, बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर. पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर. बजट बेकार का बेमतलब का है.

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार की रिपोर्ट है. सरकार पैसे नहीं खर्च कर पा रही है. सरकार जनता तक अपनी चीजों को नहीं पहुंच पा रही है. क्या शेरो-शायरी से जमीन तक बातें पहुंच जाएंगी. यूपी का बजट चाहे जितने करोड़ का हो सवाल यही रहेगा कि जनता के लिए उसमें क्या है? भारतीय जनता पार्टी की नीति आम जनता के लिए नहीं है. वह सिर्फ 10 परसेंट संपन्न लोगों के लिए बजट रखती है. 90% जरूरतमंद जनता के लिए कुछ नहीं रखती.

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहली सरकार है जो आंकड़ों में उलझा रही है. हमें आंकड़ों में मातुल जाएं और सीधे-सीधे बताएं कि इस बजट से महंगाई में कितनी राहत मिलेगी. भ्रष्टाचार रोकने के लिए कितना दिया जाएगा. मंडी और जीएसटी की मार झेर रहे दुकानदार और उद्योगों के लिए क्या किया जाएगा. क्या इस बजट से किसानों की आय दुगनी होगी. अगर 7 लाख और 8 लाख करोड़ का यह बजट है तो सरकार यह स्पष्ट करे कि इसके बाद हमें चुनाव में भी जाना है. कितने की आय दुगनी होगी. मजदूरों को अपने काम की सही कीमत मिलेगी या नहीं. कर्मचारी को पुरानी पेंशन मिलेगी कि नहीं.

उन्होंने कहा कि अच्छी दवाई अच्छी पढ़ाई के लिए कितना आवंटन किया गया है. यह भी सच है कि अभी तक जितने भी बिजली के कारखाने लगाए गए थे, वह अपनी पूरी क्षमता पर नहीं चल पा रहे हैं. जो प्लांट लगा भी रहे थे वह अगर लग गए होते तो उत्तर प्रदेश को सर प्लस और सस्ती बिजली होती है. बिजली के नए प्लांट के लिए कितना बजट है. पानी घर चलाने के लिए कितने प्रावधान है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का सपना देख रहे हैं और दिल्ली से जो खबर आती है, उसमें 5 लाख ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का सपना दिखाया जाता है. कई सदस्य इस बात को कहते हैं खासकर भारतीय जनता पार्टी के लोग कि इतना खुशहाली और तरक्की हुई है कि विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था में शामिल हो गए हैं. विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था है लेकिन 80 करोड़ जनता मुफ्त राशन पर निर्भर है. उनकी बोरी से 5 किलो राशन की चोरी की जा रही है. विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था है लेकिन अग्नि वीरों की भर्ती 5 वर्ष के लिए भी नहीं है. युवाओं के लिए ना तो कोई रोजगार है और ना ही ₹500 का बेरोजगारी भत्ता. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5% भी नहीं है.

सपा विधायक ने बदहाली का मुद्दा उठाया : समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने स्वास्थ्य विभाग की बदहाली का मुद्दा उठाया. मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था और स्टाफ की कमी की बात कही. आयुष्मान भारत योजना का बजट कम होने की बात भी कही. कहा कि इस योजना से जो अस्पताल जुड़े हुए हैं, वह भी परेशान हैं.

डिप्टी सीएम ने सपा पर साधा निशाना :उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विधानसभा सदन में स्वास्थ्य विभाग में पैसों की कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि समाजवादियों के समय में सैफई महोत्सव होता था. वे सरकारी धन से एक्टरों को नचवाते थे और गाना होता था, 'मुझे नौलखा मंगवा दे ओ सैंया दीवाने'.

ओपी राजभर बोले- गठबंधन का काम मोदी को फिर से पीएम बनाना :सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि बजट में एक साथ विभागवार चर्चा करने और फिर कटौती की बात होनी चाहिए, लेकिन एक साथ सिर्फ बजट पर चर्चा बिना कटौती के उचित नहीं है. सरकार नई परंपरा डाल रही है. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कुछ लोग साथ रहकर सहयोग करेंगे, कुछ लोग हटके. नीतीश पहले साथ आ चुके हैं. अब यह 12 तारीख को साथ आ रहे हैं. इंडिया गठबंधन का काम ही यही था मोदी को प्रधानमंत्री बनाना. समाजवादी पार्टी गठबंधन को सम्मान नहीं देती है. जयंत चौधरी सपा छोड़कर क्यों जा रहे हैं. निषाद पार्टी से, सुभासपा से, बीएसपी से, कांग्रेस से, सपा का गठबंधन क्यों टूटा. जब हम एक अंगुली उठाते हैं तो तो चार अंगुलिया हमारी ओर भी उठती है.

नगरीय निकायों का हो रहा बेहतर विकास :नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार का बजट पांच गुना बढ़ा है. नगरीय निकायों का हम बेहतर विकास कर रहे हैं. विधानसभा पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जयंत चौधरी के साथ आने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सबका स्वागत है, जो भी बीजेपी की विचारधारा से सहमत है, सबका स्वागत है. हल्द्वानी की घटना बहुत दुखद है, वहां कार्रवाई चल रही है. यूपी सरकार पूरी तरह से सतर्क है और कहीं पर भी उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर स्थिति नहीं है. अयोध्या में सबका स्वागत है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा हमारी सरकार ने कृषि क्षेत्र में बेहतर काम किया है. हम किसानों के हितैषी हैं. कल भारत सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है. हमारी सरकार ने एमएसपी की गारंटी किसानों को दी है. हर फसल का उचित मूल्य दिया गया है.

कल रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे विधायक :11 फरवरी को राजधानी लखनऊ से परिवहन निगम की स्पेशल बसों से विधायक अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में वे रामलला के दर्शन करेंगे. समाजवादी पार्टी के विधायकों को छोड़कर सभी दलों के विधायक जाएंगे. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि जब भगवान श्री राम उन्हें बुलाएंगे तब वह विधायकों के साथ बाद में जाएंगे. राष्ट्रीय लोक दल के विधायक भी अब भारतीय जनता पार्टी के साथ आ चुके हैं. जयंत चौधरी के इशारे पर 11 फरवरी को रालोद विधायक भाजपा विधायकों के साथ अयोध्या जाएंगे.

दो फरवरी से चल रहा बजट सत्र :2 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के भाषण के साथ शुरू हुई थी. 3 फरवरी को दिवंगत विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गया था. 5 फरवरी को राज्य सरकार ने 7.36 लाख करोड़ रुपए से अधिक के आकार वाला बजट पेश किया था. 10 फरवरी को सदन में बजट पर सामान्य चर्चा होगी. 11 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में विधायक अयोध्या जाकर भगवान रामलला के दर्शन करेंगे. 12 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर सामान्य चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें :क्या है रामनगरिया मेले का महत्व, कल्पवास के क्या हैं नियम, एक महीने तक किन चीजों का रहता है निषेध, पढ़िए डिटेल

Last Updated : Feb 10, 2024, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details