उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में फूटे पटाखे, राजधानी से सटे संभल, मेरठ, मुरादाबाद और हापुड़ में फूलीं सांसें, AQI डेंजर लेवल पर पहुंचा

UP AQI Today: यूपी में सबसे ज्यादा संभल में 384 के स्तर पर पहुंचा AQI. वायु प्रदूषण के मामले में दूसरा जिला मुरादाबाद रहा.

up-aqi-today-delhi meerut sambhal moradabad hapur lucknow kanpur air-quality-index-1-11-2024
यूपी में भी फटा दिल्ली जैसा प्रदूषण बम. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 1:55 PM IST

लखनऊः दीपावली पर दिल्ली की तरह यूपी में भी खूब पटाखे छुड़ाए गए. इसके चलते यूपी के कई शहरों में वायु प्रदूषण (UP Aqi) का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. खासकर दिल्ली से सटे मेरठ, संभल, मुरादाबाद और हापुड़ में तो वायु प्रदूषण का स्तर बेहद ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया.

बता दें कि दिल्ली में रोक के बावजूद दीपावली पर जमकर पटाखे छुड़ाए गए. इसका परिणाम यह हुआ कि देश की राजधानी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर 300 के स्तर को पार कर गया. दिल्ली के कई इलाकों में तो एक्यूआई 350 के स्तर को भी पार कर गया. इसके साथ ही लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ सामने आने लगी. वहीं, दिल्ली से सटे यूपी के जिलों पर भी इसका असर देखने को मिला. दिल्ली के वायु प्रदूषण का असर मेरठ, संभल, मुरादाबाद और हापुड़ में सबसे ज्यादा देखने को मिला. यहां भी वायु प्रदूषण का स्तर 300 से ऊपर रहा. कई जिलों में तो प्रदूषण का स्तर 350 के स्तर के ऊपर पहुंच गया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संभल में AQI 384, मुरादाबाद में 373, मेरठ में 326 और हापुड़ में AQI 312 के लेवल पर पहुंच गया है. यहां की आबो-हवा दीपावली में बिगड़ गई. AQI बढ़ने की वजह बेतहाशा पटाखे छुड़ाने से हुए वायु प्रदूषण को माना जा रहा है. यह डेंजर लेवल हैं.

यूपी के इन जिलों में भी वायु प्रदूषण बढ़ाः दीपावली की रात गाजियाबाद में AQI 299, बुलंदशहर में 286, नोएडा में AQI 273, कानपुर में 210 और आगरा में AQI 160 के स्तर पर पहुंच गया. यूपी के प्रमुख जिलों में AQI बढ़ने से स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है.

आपको बता दें कि 300 से अधिक का AQI खतरनाक की श्रेणी में आता है. यदि 400 के ऊपर यह पहुंच जाता है तो बेहद खतरनाक की श्रेणी में आ जाता है. बढ़े हुए AQI की वजह से सांस लेने में तकलीफ समेत धुंध और कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हर वर्ष दीपावली पर बेतहाशा पटाखे छुड़ाने की वजह से इस समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके लिए सरकार को हर बार जूझना पड़ता है. इस बार दीपावली पर इसकी शुरूआत हो चुकी है.

लखनऊ में कैसा रहा AQI: केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 225 रहा. सबसे खराब वायु का स्तर तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का रहा, जहां पर 374 एयूआई दर्ज किया गया. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय बिजनौर का एक्यूआई 327, लाल बाग का एक्यूआई 316, अंबेडकर यूनिवर्सिटी के पास 280, पिकनिक स्पॉट का 275 और गोमती नगर क्षेत्र का 176 AQI दर्ज किया गया है.




ये भी पढ़ेंः अयोध्या दीपोत्सव में बना विश्व रिकॉर्ड; 25 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, 1,121 लोगों ने एक साथ की सरयू आरती

ये भी पढ़ेंः टेराकोटा के उत्पादों से पढ़ाई के साथ लाखों की कमाई, गोरखपुर के युवा बनारस में साकार कर रहे सपने

Last Updated : Nov 1, 2024, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details