आगराःयदि आप अगले सप्ताह में मोहब्बत की निशानी ताजमहल (Taj Mahal), आगरा किला (Agra Fort) या फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri) देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर यानी मंगलवार को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी. पर्यटकों का टिकट (Ticket) नहीं पड़ेगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) मुख्यालय से ये आदेश जारी किया गया है. जिसके चलते हर साल की तरह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा. विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा स्मारक, एत्मादउद्दौला स्मारक समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री है. लेकिन, पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना होगा.
बता दें कि हर साल 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाता है. इसकी शुरूआत इस बार 19 नवंबर यानी मंगलवार से हो रही है. ऐसे में स्मारकों में भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर एएसआई, सीआईएसएफ और जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था करने पर योजनाएं बनाई जा रही हैं. इससे स्मारकों पर व्यवस्थाएं बेहतर रहें. पर्यटकों को भी कोई परेशानी ना हो.
ताजमहल के मुख्य मकबरे का 200 रुपये का टिकट पड़ेगाःएएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर यानी मंगलवार सुबह से आगरा के सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी. ताजमहल देखने आने वाले भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1100 रुपये का एंट्री टिकट नहीं खरीदना होगा. जो पर्यटक ताजमहल के मुख्य गुंबद देखने जाएंगे. उन पर्यटकों को 200 रुपये का टिकट लेना होगा. ये ताजमहल में भीड़ नियंत्रण के लिए लागू किया गया है.
सोरों जी के सीताराम मंदिर से विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत:अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह में तमाम कार्यक्रम होंगे. पहली बार सोरों जी के सीताराम मंदिर से विश्व धरोहर सप्ताह के कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी. यहां पर गुप्त काल से लेकर अब तक देशभर के विभिन्न स्मारकों, भवनों और इमारतों में रामायण से जुड़े प्रसंगों के अंकन की फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ सोरों जी के सीताराम मंदिर पर पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयार किए गए जनसुविधा केंद्र का लोकार्पण किया जाएगा. अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर के समापन पर 25 नवंबर को अतरंजी खेड़ा में कार्यक्रम होगा. जिसमें रामायण से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. ये पहला मौका है. जब विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत किसी विश्व धरोहर की जगह संरक्षित स्मारक से हो रही है. विश्व धरोहर सप्ताह के अन्य दिनों में स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे.
ताजमहल पर स्टेप टिकट व्यवस्थाःबता दें कि एएसआई ने दिसम्बर 2018 में ताजमहल पर भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेप टिकटिंग की व्यवस्था की थी. जिसके चलते ही ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट की व्यवस्था है. ये टिकट अलग से लेना होता है. जिससे ही पर्यटक मुख्य मकबरे में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रें देख सकते हैं.
ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी इस दिन फ्री में देखिए, नहीं पड़ेगा टिकट - TAJ MAHAL
Agra Taj Mahal: विश्व धरोहर सप्ताह के तहत पर्यटकों को दिया जाएगा मुफ्त घूमने का मौका. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) मुख्यालय ने आदेश जारी किया.
ताजमहल किस दिन मुफ्त में देख सकेंगे. (photo credit: etv bharat archive)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 13, 2024, 8:06 AM IST