लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 31 डिप्टी एसपी रैंक के अफसरों का तबादला किया है. इनमें 21 वो अफसर हैं जो हाल ही में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी रैंक में प्रोन्नत हुए हैं. इन अफसरों को नई जगहों पर तैनाती भी मिल चुकी है.
जिन अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें दीपक शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, सुरजन सिंह डिप्टी एसपी विजिलेंस, रमेश नारायण त्रिपाठी डिप्टी एसपी अभिसूचना मुख्यालय, पोसीराम सहायक पुलिस आयुक्त आगरा, मुकेश कुमार गौतम डिप्टी एसपी मुजफ्फरनगर, अशोक कुमार सिंह डिप्टी एसपी एटा, राज बहादुर सिंह डिप्टी एसपी इटावा, महेश पांडे EOW वाराणसी, अवनीश दीक्षित सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर, अजित कुमार सिंह डिप्टी एसपी ACO, विजय कुमार सिंह डिप्टी एसपी अयोध्या, सुधीर पाल धामा डिप्टी एसपी सहकारिता विभाग, हरी नारायण मिश्रा डिप्टी एसपी पुलिस मुख्यालय प्रयागराज, मनोज कुमार पांडे डिप्टी एसपी गोरखपुर और अनिल चंद्र तिवारी डिप्टी एसपी गाजीपुर बनाए गए हैं.