उन्नाव : आसीवन थाना क्षेत्र की विवाहिता की हत्या मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने पति और उसकी सास को दोषी पाया है. न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद साक्ष्यों को देखते हुए विवाहिता के पति और उसकी सास को दहेज हत्या आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषियों पर 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है.
बता दें, उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पाठकपुर गांव के रहने वाले सुरेश ने 18 अगस्त 2023 को आसीवन थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनकी बेटी ज्योति की शादी 14 जून 2022 को रेखलाल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे. 18 अगस्त 2023 को बेटी ज्योति का शव ससुराल में फंदे से लटकता हुआ मिला था. सूचना मिलने पर ससुराल पहुंचा तो घर पर कोई मौजूद नहीं मिला.