जशपुर: रविवार को जशपुर की सड़कों पर अनूठी तस्वीरें दिखी. यहां रोड पर यमराज हाथ में गदा लिए लोगों को जिंदगी बचाने और जान से प्यार करने का संदेश दे रहे थे. जिले के रोड पर हम है यम का नारा गूंज रहा था. इसके बाद यमराज लोगों को अपनी सुरक्षा करने के लिए सड़क यातायात का महत्व समझा रहे थे. यमराज लोगों से कह रहे थे अगर हेलमेट पहनकर और सीटबेल्ट बांधकर बाइक और वाहन नहीं चलाया तो तुम्हारा चालान ऊपर वाला काट लेगा. जशपुर के महाराजा चौक पर यह दृश्य देखने को मिला.
यमराज के गेटअप में सुरक्षा का संदेश: यमराज के गेटअप में एक कलाकार लोगों को समझा रहा था कि पुलिस के चालान से तो तुम बच जाओगे, लेकिन ऊपर वाले के चालान से कैसे बच पाओगे. उसके बाद तुम्हारा परिवार संकट में आ जाएगा. इसलिए ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा कानून का पालन करो. केशर हुसैन नाम के स्थानीय नागरिक और कलाकार ने लोगों को रोड सेफ्टी के लिए एक संजीदा अंदाज में समझाने की कोशिश की.
जशपुर जिला प्रशासन ने चलाई मुहिम: जशपुर पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से यह मुहिम चलाई गई है. इस मुहिम को लेकर जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा महीने के दौरान जिले में यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी कैडेट भी इस अभियान का हिस्सा है. इसमें हमने आर्टिस्टिक और अभिनय के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया है.