दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने गाजियाबाद में की बैक टू बैक पांच जनसभाएं, कहा- उपचुनाव में सभी सीटों पर जीतेंगे - GHAZIABAD BY ELECTION 2024

-गाजियाबाद में उपचुनाव को लेकर प्रचार अपने पीक पर. -जितिन प्रसाद ने किया भाजपा की जीत दावा.

जनसभा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद
जनसभा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 8:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है. जिले को भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है. ऐसे में भाजपा के लिए सदर विधानसभा सीट और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. वहीं विपक्षी दल उपचुनाव को मौके के तौर पर देख रहे हैं और सदर विधानसभा सीट को जीतने के प्रयास में हैं. इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने गाजियाबाद पहुंच कर शहर विधानसभा के कई इलाकों में जनसभाओं को संबोधित किया.

केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद शाम चार बजे शिब्बनपुरा इलाके में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इसके बाद वे हरवंश नगर, मॉडल टाउन और विवेकानंद नगर में गए. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद (ETV Bharat)

प्रचंड बहुमत से होगी जीत: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए जनता पूरी तरह से लामबंद है. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक बयान में कहा था कि भाजपा ने हार के डर से चुनाव की तारीखों में बदलाव करवाया है. इसपर पलटवार करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा सब बहानेबाजी है. 23 तारीख को जब परिणाम आएंगे तो कमाल के फूल की प्रचंड बहुमत से जीत होगी.

महापौर भी मैदान में: उधर गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल भी अपनी पूरी ताकत के साथ बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा को चुनाव जीताने के लिए मैदान में उतर चुकी है. वह लगातार शहर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नुक्कड़ सभाएं कर रही हैं. महापौर ने शहर विधानसभा के सभी पार्षदों की भी बैठक कर सभी को अपने-अपने वार्ड की जिम्मेदारी तय कर दी है और कहा है कि आप सभी अपने वार्डों में सभाएं, चाय पर चर्चा, नुक्कड़ सभाएं, डोर टू डोर कैंपेन कराएं. साथ ही सभी लोग वार्ड में जनता के संपर्क में रहें. गौरतलब है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान सीएम योगी ने जनता से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को भारी मतों से जीतने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद उपचुनाव 2024: भाजपा के लिए किला बचाना तो बाकि पार्टियों के लिए 'मौका', समझिए विधानसभा सीट का गणित

ABOUT THE AUTHOR

...view details