वैशाली: बिहार के वैशाली में महाशिवरात्रि के मौके पर अद्भुत नजारा देखने को मिला. बुधवार को हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर से धूमधाम से शिव बारात निकाली गई. भूतों की टोली 100 से ज्यादा बैंड-बाजों के साथ नाचते गाते बाराती बने. शिव बारात की अगुवाई केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने की. इस दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा.
धूमधाम से निकली शिव बारात: हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर में मंत्री नित्यानंद राय ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का विधिवत पूजा और आरती की. शिव बारात में सबसे पहले रथ भगवान पातालेश्वर की प्रतीक के रूप में बैलगाड़ी पर उनकी मूर्ति लेकर निकली. इसके आगे भूत-बेताल और पीछे तमाम तरह की झांकियां निकली जो नगर भ्रमण के बाद हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम पहुंची.
झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र: बाबा शिव की बारात में महिलाएं, पुरुष व बच्चे भक्ति गीतों की धुन पर नाचते-झूमते व जयकारे लगाते नजर आए. बाबा की बारात में राधा-कृष्ण, माता काली व शिवलिंग समेत नंदी की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. लाखों दर्शन शिव बारात की महिमा देखकर गदगद हो गए.