उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकुंभ में परिवार के साथ लगाई पुण्य की डुबकी, बोले- मेरे पूर्वज ने इस क्षेत्र को किया था स्वतंत्र - MAHA KUMBH MELA 2025

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना, कहा- महाकुंभ के शुभ संयोग का लोग दशकों से इंतजार कर रहे थे

Etv Bharat
संगम में स्नान करता सिंधिया परिवार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 8:49 PM IST

प्रयागराजःकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाकुंभ पहुंचे. इसके बाद परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगई. स्नान के बाद सिंधिया ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही उन्हें सनातन परम्परा की दिव्यता की अनुभूति हुई है. महाकुंभ में आकर उन्हें अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयागराज से उनके परिवार का ऐतिहासिक संबंध रहा है.

पीएम- सीएम का आभार जतायाःज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिव्य एवं भव्य महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उनका आभार जताया और धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के शुभ संयोग का लोग दशकों से इंतजार कर रहे थे. 144 साल बाद दुर्लभ संयोग में लगे इस महाकुम्भ में आकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ से पार होने वाली है.

परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया. (Video Credit; ANI)

सिंधिया परिवार का प्रयागराज से पुराना नाताः सिंधिया ने कहा कि अभी तक संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भ में शामिल होकर त्रिवेणी संगम में स्नान और दर्शन पूजा करना अलौकिक क्षण है जो अब पुनः नहीं आएगा. क्योंकि यह पल 144 साल बाद आया था. सिंधिया ने यह भी कहा कि प्रयागराज से सिंधिया परिवार का पुराना और ऐतिहासिक सम्बंध रहा है. उनके पूर्वज श्रीमंत महाराज ने इस क्षेत्र को स्वतंत्र किया था. मुगलशासन से और यहां हमारे आध्यात्मिक शक्तियों, मंदिरों को पूर्ण करने का कार्य समूचे क्षेत्र में उन्होंने अपने हाथों में लिया था. इस कारण त्रिवेणी में स्नान करना उनके लिए भावनात्मक पल है.

नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कुंभ कलश भेंट कियाःवहीं, महाकुंभ में ज्योतिरादित्य सिंधिया का यूपी सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी में स्वागत किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री और उनके परिवारीजनों को गंगाजली भेंट की. नंद गोपाल गुप्ता द्वारा गंगा जल से भरी हुई गंगाजली को पाकर सिंधिया ने उसे माथे लगाकर रख लिया. मंत्री गोपाल नंदी ने X पर लिखा है कि 'सनातन परम्परा की दिव्य अभिव्यक्ति एवं विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ में सम्मिलित होने एवं पावन त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए तीर्थराज प्रयागराज आगमन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुम्भ कलश भेंट कर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया. महाकुम्भ एकात्मकता एवं समरसता का जीवंत महोत्सव है. आस्था की ऊंचाई, अध्यात्म की गहराई, संस्कृति की पहचान और संस्कारों की जीवंतता है.

इसे भी पढे़ं-महाकुंभ 32वां दिन; कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी, अभिनेता विक्की कौशल, विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details