गया : केंद्र सरकार में सूचना लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को गया पहुंचे. गया में सर्किट हाउस में उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की. समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गया पहुंचे मांझी का जोरदार तरीके से स्वागत किया. वहीं, मीडिया से बातचीत के क्रम में जीतन राम मांझी ने कहा है, कि आज इंडिया गठबंधन वाले जो कहें, हमारी केंद्र की सरकार 5 साल ठोक कर चलेगी. वहीं, लालू-तेजस्वी के बयानों को कहा कि ये सिर्फ थेथरई करते हैं. 2005 के पहले उनके शासन काल में सीएम हाउस में नेगोशिएशन होता था.
'थेथरई करते हैं लालू और तेजस्वी' :हालिया दिनों में बिहार में अपराधिक घटनाओ के बढ़ने को लेकर तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है. इस सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि, ''ये लोग सिर्फ थेथरई करते हैं. लालू-तेजस्वी 2005 के पहले को देखें. लॉ एंड ऑर्डर की क्या व्यवस्था थी. 2005 के पहले का जंगल राज याद करके लोग आज भी सिहर उठते हैं. अब घटना घटती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाती है, पहले ऐसा नहीं था.''
'5 साल ठोक कर चलेगी केंद्र सरकार' :वहीं इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा केंद्र की सरकार 5 साल नहीं चल पाने के बयानों पर मांझी ने जवाब देते हुए कहा है कि हारने वाले लोग यही कहते हैं. हमारी केंद्र की सरकार 5 साल ठोककर चलेगी. भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगा. नरेंद्र मोदी अपना काम करते हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के लोग थेथरई ही करते हैं. मांझी ने कहा कि हमारी एनडीए की सरकार निर्दलीय को मिलाकर 300 के पार के आंकड़े के साथ काफी मजबूत है.