बीकानेर :केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. यहां ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए कई काम किए गए हैं. पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी हो गई है और पिछले दिनों कैबिनेट में जो निर्णय हुए, वो सराहनीय हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑयल सीड्स मिशन का जो निर्णय हुआ है, उससे किसानों को फायदा होगा. दरअसल, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शनिवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान वो डूंगर कॉलेज स्थित गांधी वन के निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने ये बातें कही.
किसानों के हित में नहीं टर्म्स ऑफ ट्रेड :चौधरी ने कहा कि टर्म्स ऑफ ट्रेड किसानों के हित में नहीं है, लेकिन हाल ही में ऑयल सीड्स मिशन को लेकर कैबिनेट ने जो निर्णय लिया है, उसकी चर्चा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. इससे बड़ा बदलाव होगा. चौधरी ने कहा कि अब तक हम विदेशों से सोयाबीन और पाम ऑयल का आयात करते थे, लेकिन अब उसकी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात को समझना होगा कि जो टर्म्स ऑफ ट्रेड है, वो किसान के हित में नहीं है. हमें यह भी देखना होगा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में हमारे किसान के उत्पाद जब मंडी में आए तो वे आयात न हो. इसके लिए हमें इस तरह की व्यवस्था बनानी होगी, ताकि बेहतर से बेहतर भाव किसानों को मिल सके.
इसे भी पढ़ें -जयंत चौधरी बोले- वन नेशन वन इलेक्शन में कई तकनीकी पहलू, संविधान संशोधन की भी होगी जरूरत - Jayant Chaudhary Big Statement
हरियाणा चुनाव पर कही ये बड़ी बात :मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए प्रधानमंत्री ने बहुत काम किया है और उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा का युवा भी इस बात को समझा है और चुनाव के परिणाम भी वैसे ही आएंगे.