जोधपुर.'प्रदेश की गत सरकार में फोन टैपिंग होती है. तत्कालीन सरकार ने अपने ही मंत्रियों और अन्य लोगों के फोन टैप करवाए थे. यह बात मैं चीख-चीखकर सरकार और न्यायालय को सुनाना चाहता था. अब जो ऑडियो सामने आया है उससे सब कुछ साफ हो गया है', ये कहना है केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का. शेखावत रविवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए थे.
उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपनी हिलती हुई सरकार को बचाने के लिए फोन टैपिंग का अपराध किया. उन्होंने जो मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उसका निरादर किया था. उनको जो गोपनीय सूचना मिली है, गृह मंत्री होने के नाते उन्होंने पेन ड्राइव में डाल कर उजागर किया. राजस्थान की जनता के सामने इस ऑडियो से सबकुछ स्पष्ट हो गया है. बता दें कि हाल ही में ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके ओएसडी लोकेश शर्मा आपस में बात कर रहे हैं. बातचीत तत्काल समय के राजनीति घटनाक्रम में सामने आए ऑडियो को लेकर हो रही थी. हालांकि, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें.पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप