राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'जो बात मैं चीख-चीखकर कहता था, वह ऑडियो ने साबित कर दी' : शेखावत - Phone Tapping Row - PHONE TAPPING ROW

Shekhawat Targets Gehlot Government, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार ने अपने ही मंत्रियों के फोन टैप करवाए. इसका ऑडियो सामने आया है, जो मैं न्यायालय को सुनाना चाहता था.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 12:24 PM IST

शेखावत ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधा (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

जोधपुर.'प्रदेश की गत सरकार में फोन टैपिंग होती है. तत्कालीन सरकार ने अपने ही मंत्रियों और अन्य लोगों के फोन टैप करवाए थे. यह बात मैं चीख-चीखकर सरकार और न्यायालय को सुनाना चाहता था. अब जो ऑडियो सामने आया है उससे सब कुछ साफ हो गया है', ये कहना है केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का. शेखावत रविवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए थे.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपनी हिलती हुई सरकार को बचाने के लिए फोन टैपिंग का अपराध किया. उन्होंने जो मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उसका निरादर किया था. उनको जो गोपनीय सूचना मिली है, गृह मंत्री होने के नाते उन्होंने पेन ड्राइव में डाल कर उजागर किया. राजस्थान की जनता के सामने इस ऑडियो से सबकुछ स्पष्ट हो गया है. बता दें कि हाल ही में ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके ओएसडी लोकेश शर्मा आपस में बात कर रहे हैं. बातचीत तत्काल समय के राजनीति घटनाक्रम में सामने आए ऑडियो को लेकर हो रही थी. हालांकि, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ें.पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

झूठा नैरेटिव बनाने की कोशिश की :शेखावत से पूछा गया कि आपातकाल दिवस को संविधान हत्या दिवस के रूप में घोषित करने का विपक्ष विरोध कर रहा है. इस पर शेखावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में इस पार्टी के लोगों में झूठा नैरेटिव फैलाने की कोशिश की, लोगों को बरगलाया गया. उन्होंने पूर्व में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या की थी. उनका प्रयास इस बार भी सफल नहीं हुआ और जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का तीसरी बार मौका दिया.

स्काइडाइविंग अब देश में हो सकेगी :उन्होंने कहा कि पहली बार भारत में निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण है. भारत से इस रोमांचकारी खेल का मजा लेने के लिए लोग विदेश जाते हैं, जिस पर सालाना करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होते हैं. ऐसे में भारत में निजी क्षेत्र में इसकी शुरुआत होना बहुत ज्यादा शुभ संकेत है.

पढ़ें.केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- राजस्थान को विकास के नए पथ पर ले जाने वाला है यह बजट, सीपी जोशी ने बताया बेहतरीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details