जोधपुर :केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वन नेशन-वन इलेक्शन को देश की आवश्यकता बताया है. उन्होंने कहा कि देश में एक साथ एक ही समय में चुनाव हों. मतदाता और चुनाव में काम करने वाले सभी लोग वर्षों से देश की सरकार से ये अपेक्षा कर रहे हैं. रविवार को अपने गृह क्षेत्र पहुंचे शेखावत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं.
विकास कार्यों में बाधा आ रही है : वन नेशन-वन इलेक्शन पर विपक्ष की आपत्तियों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने इसे लेकर कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी है. अभी ये कैबिनेट ने पास किया है. एक बार संसद में आएगा, यहां चर्चा के समय देखेंगे. निश्चित रूप से यह देश की आवश्यकता है. चुनाव खर्चीले हो रहे हैं. इसके कारण समय का अपव्यय हो रहा है. चुनाव के कारण से विकास कार्यों में बाधा आ रही है. बार-बार चुनाव होने के कारण से इस तरह की परिस्थितियों बनती हैं.
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर) पढे़ं.राजस्थान भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनेगा- गजेंद्र सिंह शेखावत
महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा निश्चित रूप से हम सभी के लिए प्राथमिकता है. महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ में पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तीकरण से आगे बढ़कर वीमेन लेड डेवलपमेंट की दिशा में जा रहे हैं. भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के समय नेरेटिव विश्व के सामने रखा था. इस पर भारत ने गति के साथ में काम किया और विश्व भी इस दृष्टिकोण से भारत के साथ है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर सर्किट हाउस स्थित उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि जोधपुर में पटेल की यह भव्य मूर्ति इस दिव्य स्थान पर लगी है. कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों के लिए केवल परिवार और परिवार की पूजा की परंपरा रही है, लेकिन अब भारत बदल गया है. शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी दीर्घायु की कामना की.