राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले- रामगढ़ उपचुनाव में कमल ही भाजपा का प्रत्याशी, मैदान में उतरेगा हर कार्यकर्ता - Bhupendra Yadav On By Election - BHUPENDRA YADAV ON BY ELECTION

रामगढ़ उपचुनाव पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान. कहा- भाजपा का प्रत्याशी कमल. मैदान में उतरेंगे कार्यकर्ता.

Bhupendra Yadav On By Election
रामगढ़ उपचुनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV BHARAT ALWAR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 9:03 PM IST

अलवर : केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में कमल का चिन्ह ही भाजपा का प्रत्याशी होगा. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि भाजपा में टिकट के दावदारों की संख्या अधिक है. उपचुनाव में पार्टी आलाकमान जिस प्रत्याशी को टिकट देगा, सभी कार्यकर्ता उसे जिताने में जुटेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि उदयपुर में हमलावर पैंथर के शूट एंड साइट के आर्डर के लिए मंत्रालय की ओर से पत्र लिखा गया है. गाइडलाइन के अनुसार मानव जीवन की रक्षा करते हुए कार्य किया जाएगा.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार शाम को मिनी सचिवालय में हुई बैठक में खैरथल-तिजारा और अलवर जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. उसके बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री ने ये बातें कही. आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा के साथ अलवर में विकास कार्य व अलवर के विकास की परियोजना पर तथ्यात्मक जानकारी ली गई है. राजस्थान सरकार से इस बार बजट में अलवर के लिए पानी, अस्पताल, सड़क आदि के लिए पैसा लेकर आए. अलवर में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं. ये विकास कार्य जनता को दिखाई भी दे रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV BHARAT ALWAR)

इसे भी पढ़ें -रामगढ़ उपचुनाव : भाजपा में दावेदारी को लेकर मची जंग, जीत के लिए पार्टी रख रही फूंक-फूंककर कदम - Rajasthan Election 2024

उन्होंने कहा कि खैरथल में भी नगर वन विकसित करने की योजना है. वहीं, पानी साहित कई अन्य विषयों पर कार्य किया जा रहा है. इसके लिए खैरथल व अलवर के अधिकारियों के साथ तथ्यात्मक रिपोर्ट ली गई है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि आगामी समय में इसके सकारात्मक परिणाम भी आएंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने रामगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी मीटिंग की.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बगड़ राजपूत के लोगों से कचरा संयंत्र को पुनः शुरू कराने का वादा किया था. यह कचरा संयंत्र अब शुरू हो गया है. वहीं, सीईपीटी को भी शुरू किया गया है. मंत्री ने कहा कि वे अलवर की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details