अलवर : केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में कमल का चिन्ह ही भाजपा का प्रत्याशी होगा. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि भाजपा में टिकट के दावदारों की संख्या अधिक है. उपचुनाव में पार्टी आलाकमान जिस प्रत्याशी को टिकट देगा, सभी कार्यकर्ता उसे जिताने में जुटेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि उदयपुर में हमलावर पैंथर के शूट एंड साइट के आर्डर के लिए मंत्रालय की ओर से पत्र लिखा गया है. गाइडलाइन के अनुसार मानव जीवन की रक्षा करते हुए कार्य किया जाएगा.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार शाम को मिनी सचिवालय में हुई बैठक में खैरथल-तिजारा और अलवर जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. उसके बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री ने ये बातें कही. आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा के साथ अलवर में विकास कार्य व अलवर के विकास की परियोजना पर तथ्यात्मक जानकारी ली गई है. राजस्थान सरकार से इस बार बजट में अलवर के लिए पानी, अस्पताल, सड़क आदि के लिए पैसा लेकर आए. अलवर में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं. ये विकास कार्य जनता को दिखाई भी दे रहे हैं.