झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनावी समर में अर्जुन मुंडाः खूंटी लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों का किया दौरा, बुंडूवासियों से किया सीधा संवाद - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Union Minister Arjun Munda visited Bundu. खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं. वो लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने तमाड़ और बुंडू का दौरा कर लोगों से संवाद स्थापित किया.

Union Minister Arjun Munda visited many places of Khunti Lok Sabha constituency
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 11, 2024, 12:10 PM IST

केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी प्रत्याशी ने खूंटी संसदीय क्षेत्र के कई गांवों का किया दौरा

खूंटीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार देर शाम खूंटी संसदीय क्षेत्र में बुंडू के कुम्हारटोली स्थित ऋषिकालीन मंदिर में मां दुर्गा व मां काली की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने बुंडू की जनता के साथ-साथ प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि यह चुनावी दौरा नहीं है, ये लोगों से मिलने-जुलने और अपने क्षेत्र के लोगों से संवाद करने का दौरा है.

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमारा देश सांस्कृतिक विरासत के साथ आगे बढ़ रहा है. हमारे प्रधानमंत्री ने पहली बार सांसद की सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त कहा था कि हमारी सरकारी गरीबों के कल्याण के लिए बनी है. जिस देश में महिलाओं, विधवाओं का कल्याण हो किसानों का कल्याण हो उस देश मे प्रभुत्व शक्ति आमजनों में निहित होती है. सबके कल्याण के साथ देश विकसित राष्ट्र बने इसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है.

खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने यह भी कहा कि जिस तरीके से देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है यह हमारे देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बढ़ता कदम है. प्रधानमंत्री ने मुस्लिम बहुल आबादी वाले देश दुबई में भी भव्य मंदिर का निर्माण हुआ. यह हमारे देश की धार्मिक सांस्कृतिक विरासत को विश्व में पहचान दिलाने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति भी बजरंगबली का लॉकेट अपने साथ रखते हैं. इसका मतलब उन्होंने भी भारत की धार्मिक प्रभुत्व को सम्मान दिया है.

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग गांवों और पंचायतों का दौरा कर आम जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा बुधवार को खूंटी संसदीय क्षेत्र के बुंडू के साथ-साथ तमाड़ के हुरूनडीह, बाबुरामडीह, बारेडीह, कुंडला, बेगाडीह, बुंडू के सिरकाडीह और काली मंदिर के समीप कुम्हारटोली में ग्रामीणों से सीधे जुड़े और केंद्र सरकार की योजनाओं के फायदे गिनाए. अर्जुन मुंडा ने कहा कि पहले हम राष्ट्रभक्त हैं, फिर रामभक्त हैं फिर देशभक्ति के साथ राष्ट्रनिर्माण का संकल्प लेकर विकसित भारत बनने के लिए हम मतदान करेंगे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दुनिया का पहला सम्मान योजना है किसानों का कृषि सम्मान योजना, जिसके तहत उनके खाते में सीधे छह हजार रुपये पहुंचते हैं. किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 80 हजार करोड़ रुपया हम देते हैं. किसान सम्मान निधि पूरे देश मे 11 करोड़ किसानों को दी जाती है जबकि पूर्व की सरकारों ने हमारे देश का खजाना खाली कर हमें कर्ज में डाल दिया था. धीरे धीरे हमारा देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर्ज से मुक्त होता गया और अब हमारा डेढ़ चारों दिशाओं से सुरक्षित होता जा रहा है.

भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कहा कि अगर हमारे देश में कोई आक्रमण करेगा तो उसका जवाब हम सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से फाइटर जेट से देने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का ढिंढोरा पीटा, महिला आरक्षण बिल की कॉपी लहराई उसे फाड़ डाला. लेकिन हमारी भाजपा सरकार ने इसी सत्र में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल पारित किया और आगामी 2029 के लोकसभा चुनाव में इसे लागू किया जाएगा. हमारे क्षेत्र और गांव में और भी कई तरह की समस्याएं हैं लेकिन उन सबका समाधान सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ किया सीधा संवाद, 400 पार नारे को सफल बनाने की अपील - Lok sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- खूंटी में लक्ष्मीकांत बाजपेयी की चुनावी बैठकः कहा- भाजपा में परिवारवाद नहीं चलता, यहां महिलाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- खूंटी में जुटे इंडिया गठबंधन के नेता, कार्यकर्ताओं को कालीचरण मुंडा के पक्ष में काम करने का दिया निर्देश - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details