झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव जीतने के बाद पहली बार बगोदर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जगह-जगह हुआ स्वागत - Annapurna Devi - ANNAPURNA DEVI

Annapurna Devi in Bagodar. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी पहली बार बगोदर पहुंचीं. इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. उन्होंने भी अपनी जीत के लिए लोगों का आभार जताया.

Annapurna Devi in Bagodar
अन्नपूर्णा देवी का स्वागत (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 6:52 AM IST

गिरिडीह :कोडरमा सांसद व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को पहली बार बगोदर पहुंचीं. बगोदर और अटका में पहले से जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत भी किया गया. मंत्री ने भी लोगों का अभिवादन किया और जीत दिलाने के लिए लोगों का आभार जताया.

बगोदर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (ईटीवी भारत)

मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी जिंदाबाद, मंत्री अन्नपूर्णा देवी जिंदाबाद के नारे लगाए. मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, विधान सभा प्रभारी हरीश श्रीवास्तव, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, जिला परिषद सदस्य रीता देवी, भाजपा नेता मथुर प्रसाद, पशुपति शर्मा, राजू सिंह, सुखदेव राणा, अशोक सोनी, नरेश वर्णवाल, धनंजय सिंह, जगदीश प्रसाद महतो, दीपू मंडल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मंत्री ने शहर के व्यवसायियों से भी मुलाकात की और अपनी जीत के लिए उनके प्रति आभार जताया. मौके पर भाजपा नेता महेश मिश्रा, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, व्यवसाय संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू, राजेश साहू, प्रमोद साहू, इंद्रदेव साहू, नवीन कुमार चौरसिया, मंटू गुप्ता, नरसिंह प्रसाद गुप्ता, भरत गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details