हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं का बजट-नायब सैनी, बजट में हरियाणा को कुछ नहीं मिला - कुमारी शैलजा, अनिल विज का पुष्पा अंदाज - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana Live 1 February
Haryana Live 1 February (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 9:48 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 3:00 PM IST

चंडीगढ़:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट पेश करेंगी. हर वर्ग को केंद्रीय बजट से काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद है कि बजट में टैक्स छूट का गिफ्ट मिल सकता है. हरियाणा का मौसम अचानक से बदल गया है. शुक्रवार शाम को सूबे के 10 जिलों में अचानक से घना कोहरा छा गया. जिसके चलते जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है. ऐसी ही आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

2:29 PM, 1 Feb 2025 (IST)

अनिल विज का पुष्पा अंदाज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज पुष्पा अंदाज में दिखे और "झुकेगा नहीं" वाला पुष्पा साइन ऑफ किया. आज एक्स पर किए गए ट्वीट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "यह सच है कि मैं कुछ नहीं बोलता तथा मेरी क्या हैसियत है और जो कुछ भी मैं बोलता हूं वह मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता".

2:18 PM, 1 Feb 2025 (IST)

देश के गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं का बजट- नायब सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "मैं सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल के पहले बजट की सराहना करता हूं. यह बजट देश के गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार के लिए है. इससे हरियाणा के कृषि क्षेत्र और उद्योग को लाभ और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने के फैसले से मेरे किसानों को फायदा होगा. कपास किसानों को कम ब्याज पर 5 लाख रुपये तक का ऋण देने, छोटे व्यापारियों के लिए ऋण सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने, नए उद्योगों को 2 करोड़ रुपये, एमएसएमई को 10 करोड़ रुपये का ऋण देने के फैसले की सराहना करता हूं जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे. कर राहत सीमा 12 लाख रुपये तक बढ़ाने से आम आदमी को फायदा होगा."

1:34 PM, 1 Feb 2025 (IST)

बजट में हरियाणा को कुछ नहीं मिला - कुमारी शैलजा

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में हरियाणा को कुछ नहीं मिला. कुमारी शैलजा ने कहा कि "किसानों को एमएसपी नहीं मिला. उन्होंने परमाणु ऊर्जा की बात की, लेकिन हरियाणा के गोरखपुर में हमारा परमाणु ऊर्जा संयंत्र लंबे समय से पड़ा है.उस पर कुछ नहीं हो रहा है. ऐसे कई मुद्दे हैं - जैसे मनरेगा - लेकिन इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई. जो भी घोषणा की गई वह मुख्य रूप से बिहार और दिल्ली में चुनावों के कारण की गई."

12:15 PM, 1 Feb 2025 (IST)

12 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं

केंद्रीय बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. अब 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

11:43 AM, 1 Feb 2025 (IST)

मैं नहीं मेरी आत्मा बोलती है- अनिल विज

अधिकारियों और सीएम नायब सैनी ने नाराजगी की खबरों के बीच अनिल विज ने एक और पोस्ट कर अपनी बात रखी है. अनिल विज ने कहा कि "मैं नहीं बोलता मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता"

11:39 AM, 1 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्र ने बजट में किए ये बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत का बजट पेश कर रही हैं. केंद्रीय बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं. मछली पालन करने वालों के लिए वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए सक्षम ढांचा लाएगी. मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा. इसके वित्त मंत्री ने घोषणा की कि फुटवियर के लिए योजना तैयार की जा रही है. IIT पटना का विस्तार होगा. बिहार में मखाना के उत्पादन केंद्र पर जोर रहेगा. एमएसएमई कवर क्रेडिट गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है.

10:30 AM, 1 Feb 2025 (IST)

चंडीगढ़ मलोया गौशाला में 8 साड़ों की मौत

चंडीगढ़ मलोया गौशाला में 8 साड़ों की मौत से हड़कंप मच गया. गौशाला प्रशासन की तरफ से कहा गया कि करंट लगने से सांडों की मौत हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए. मामला कुछ और ही है.

10:20 AM, 1 Feb 2025 (IST)

निजीकरण के विरोध में ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन का प्रदर्शन

भिवानी: निजीकरण के विरोध में ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने शुक्रवार को स्थानीय बिजली बोर्ड प्रांगण में रोष प्रदर्शन कर दो घंटे का वर्क सस्पेंड किया. यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार चंडीगढ़ डिस्कॉम व उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपकर कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ बिजली निगम में केवल 10 प्रतिशत लाईन लोसिस है, जो कि केवल पेरामीटर व लाईनों का ही लोसिस है. सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना चाहती है.

10:19 AM, 1 Feb 2025 (IST)

गुरुग्राम में युवक से साइबर ठगी, 8 लाख रुपये ऐंठे

हरियाणा में साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नही ले रहे. गुरुग्राम में ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक से 8 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस को दी है.

10:18 AM, 1 Feb 2025 (IST)

SRS लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा अपराधिक मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों की धर-पकड़ के दिशा-निर्देश दिए गए थे. जिसके अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा सेन्ट्रल के द्वारा SRS लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

10:17 AM, 1 Feb 2025 (IST)

सोनीपत कोर्ट परिसर में वकील से मारपीट

सोनीपत: गन्नौर कोर्ट परिसर में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. अधिवक्ता गांव अहीर माजरा निवासी राजीव यादव ने एसीपी गन्नौर को शिकायत देकर आरोपी सुंदर सिंह और उसके पिता राम किशन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

10:16 AM, 1 Feb 2025 (IST)

सोनीपत में प्लॉट का फर्जी एग्रीमेंट कर 12 लाख रुपये हड़पे

सोनीपत: बड़ी गांव में 125 गज के प्लॉट का फर्जी एग्रीमेंट कर 12 लाख रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने बड़ी गांव निवासी शारदा त्यागी, उनके पति ओमप्रकाश त्यागी, सुदिता त्यागी व उनके पति अनिल त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

10:13 AM, 1 Feb 2025 (IST)

सोनीपत में किशोरी से रेप के दोषी को 20 साल कैद की सजा

सोनीपत की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र ने किशोरी से दुराचार के मामले में दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई है. दोषी पर 60 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश किए हैं. मूलरूप से छत्तीसगढ़ के जांजिर चापा के गांव गोपालपुर के कुसमुल का रहने वाला डॉक्टर नीरी किशोरी को बहकाकर ले गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ने उसे कहा था कि वो किशोरी से शादी कर लेगा. जिस पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किशोरी को बरामद कर लिया था और आरोपी डॉक्टर नीरी व उसके परिचित को गिरफ्तार कर लिया था.

10:12 AM, 1 Feb 2025 (IST)

पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रशासन और छात्रों के बीच तनातनी

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रशासन और छात्रों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. शोधार्थी और नेता गौतम भौरिया ने प्रशासन को लोकतांत्रिक अधिकारों का हरण करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्हें लगातार नोटिस भेज कर डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसी भी कीमत पर भी वो झुकने के लिए तैयार नहीं हैं. गौतम ने बताया कि 17 जनवरी 2025 को उन्हें पहले नोटिस भेजा गया था. जिसका जवाब उन्होंने 20 जनवरी को दिया था. इसके बावजूद प्रशासन ने उनकी सफाई को नजरअंदाज कर दिया और 23 जनवरी 2025 को दूसरा नोटिस भेजा. जो उन्हें 28 जनवरी को मिला. नोटिस का जवाब देने की अंतिम तिथि 26 जनवरी की थी. यानी पत्र उन्हें देर से भेजा गया. जिससे जवाब देने का समय ही नहीं बचा.

9:46 AM, 1 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार आठवीं बार आम बजट 2025 पेश करेंगी. इस बजट में मध्यम वर्ग के बोझ को कम करने के लिए आयकर दरों/स्लैब में कटौती या बदलाव किया जा सकता है. यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है.

9:45 AM, 1 Feb 2025 (IST)

पानीपत में कार सवार युवकों की गुंडागर्दी

पानीपत: कार सवार युवकों की गुंडागर्दी सामने आई है. दबंगों ने सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस के आगे कार खड़ी कर दी. जब विरोध किया तो उन्होंने एंबुलेंस चालक से मारपीट की. चालक एम्बुलेंस में जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज होने के बाद घर छोड़ने जा रहे थे. एम्बुलेंस में मौजूद EMT (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) ने कार चालक को आगे से गाड़ी हटाने को बोला. कार चालक कर्मचारी को मारने एंबुलेंस के पास पहुंचे. कर्मचारी ने बताया कि वो एंबुलेंस से नीचे नहीं उतरे. नहीं तो उनके साथ मारपीट हो सकती थी. एंबुलेंस में मौजूद EMT ने डायल 112 पर करवाई VT. कर्मचारी ने थाने में दी शिकायत.

Last Updated : Feb 1, 2025, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details