चंडीगढ़: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश किया और न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों को राहत भी दी है. वहीं, बीजेपी नेता इस बजट की खूब सराहना कर रहे हैं. लेकिन विपक्ष इस बजट की आलोचना कर रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट्स ने भी इस बजट पर अपनी राय रखी है. चंडीगढ़ में सीआईआई के चेयरमैन राजीव कायला ने इस बजट को पॉजिटिव बताया है. उन्होंने कहा कि बजट पॉजिटिव डायरेक्शन में जा रहा है. हालांकि इसमें कोई बड़ा स्टेप नहीं है. लेकिन जो भी बातें यूथ को लेकर, महिलाओं को लेकर, किसानों को लेकर और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कर जो चार-पांच बातें कहीं हैं. ये सब पॉजिटिव डायरेक्शन मैं है.
पॉजिटिव है केंद्र का बजट: एमएसएमई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सेक्टर को लेकर बजट में जो स्टेप उठाए गए हैं. वह बड़े कदम हैं. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर मैं जो दिक्कत लोगों को आ रही थी. उनको बजट में एड्रेस करने की कोशिश की गई है. इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर उन्होंने कहा कि देखने से तो लगता है कि दो राज्यों को एड्रेस किया गया है. लेकिन वह दो राज्य भी देश का हिस्सा है. वे दो राज्य जब ग्रोथ करेंगे तो इसका फायदा देश को भी मिलेगा. आपदा प्रभावित राज्यों पर भी फिक्स किया गया है. वहां इंफ्रास्ट्रक्चर का काम होगा. या ऐसे क्षेत्र रहे हैं जो नेगलेक्टेड भी रहे हैं. जब उनकी डेवलपमेंट होगी तो वह देश की होगी.