चंडीगढ़: चुनावी साल में हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी गतिविधियां तेज कर दी हैं. सोमवार, 5 फरवरी को हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में रोजगार के मुद्दे पर 7 फरवरी को करनाल में सीएम आवास का घेराव करेगी.
हरियाणा में रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में आप: आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी के कारण युवा त्रस्त हैं. युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हैं. इसके चलते हर घर में माता-पिता परेशान हैं. उन्होंने कहा कि युवा अपनी जमीन बेच कर अवैध तरीके से विदेश जा रहे हैं. अवैध तरीके से विदेश जाने के चलते कई युवाओं की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण 2022-23 में 3,783 युवाओं ने आत्महत्या की है जो 2020-21 से ढाई गुना ज्यादा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी तो दे नहीं रही, बल्कि युवाओं को युद्धग्रस्त देश इजराइल में भेज रही है.
सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त- सुशील गुप्ता: सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में हर विभाग में हजारों पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. पेपर लीक हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है. इस मुद्दे पर हम 7 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसमें पूरे प्रदेश से युवा पहुंचेंगे.