हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

7 फरवरी को CM आवास का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी, हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान - Unemployment in Haryana

Haryana Aam Aadmi Party Protest: लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में तैयारियां तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में रोजगार का मुद्दे पर 7 फरवरी को करनाल में CM आवास का घेराव करेगी. हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा है कि पार्टी प्रदेश में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव के बारे में बाद में बातचीत होगी.

Haryana Aam Aadmi Party Protest
हरियाणा में रोजगार के मुद्दे पर सीएम आवास का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2024, 1:38 PM IST

चंडीगढ़: चुनावी साल में हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी गतिविधियां तेज कर दी हैं. सोमवार, 5 फरवरी को हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में रोजगार के मुद्दे पर 7 फरवरी को करनाल में सीएम आवास का घेराव करेगी.

हरियाणा में रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में आप: आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी के कारण युवा त्रस्त हैं. युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हैं. इसके चलते हर घर में माता-पिता परेशान हैं. उन्होंने कहा कि युवा अपनी जमीन बेच कर अवैध तरीके से विदेश जा रहे हैं. अवैध तरीके से विदेश जाने के चलते कई युवाओं की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण 2022-23 में 3,783 युवाओं ने आत्महत्या की है जो 2020-21 से ढाई गुना ज्यादा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी तो दे नहीं रही, बल्कि युवाओं को युद्धग्रस्त देश इजराइल में भेज रही है.

सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त- सुशील गुप्ता: सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में हर विभाग में हजारों पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. पेपर लीक हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है. इस मुद्दे पर हम 7 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसमें पूरे प्रदेश से युवा पहुंचेंगे.

हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी:सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी अकेले विधानसभा लड़ेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत होगी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर सुशील गुप्ता ने कहा कि हर पार्टी यही कहती है कि वो चुनाव लड़ने में सक्षम है, लेकिन इसका फैसला भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं कर सकते. इसका फैसला कांग्रेस हाई कमान करेगी.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर बीजेपी पर बरसे सुशील गुप्ता: वहीं, चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि जो हुआ सबने देखा. उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव में बीजेपी ने अपना चुनाव अधिकारी लगाया. उन्होंने कहा कि प्रीसाइडिंग ऑफिसर ने जानबूझकर वोट कैंसिल की, लेकिन यह सब कैमरे में कैद हो गया है. हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा. सुशील गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली और हरियाणा में प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन हमारे नेताओं को कैद कर नजर बंद कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:केजरीवाल चाहते हैं कि पुलिस उन्हें पकड़कर ले जाए, ताकि उनकी TRP बढ़े- अनिल विज

ये भी पढ़ें:हरियाणा में धीरेंद्र शास्त्री को सुनने उमड़ा जनसैलाब! कथा वाचक बोले- भारत में रहना है तो सीता राम कहना होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details