बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 23, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Jun 23, 2024, 12:26 PM IST

ETV Bharat / state

बिहार में एक सप्ताह के अंदर तीसरा पुल गिरा, मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, सवाल-और कितने गिरेंगे? - BIHAR BRIDGE COLLAPSE

BRIDGE COLLAPSE IN MOTIHARI: बिहार में एक सप्ताह के अंदर तीन पुल गिर गया. शनिवार की रात मोतिहारी में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया. लगभग डेढ़ करोड़ की लागत पुल का निर्माण हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त
मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त (Etv Bharat)

मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त (Etv Bharat)

मोतिहारीः बिहार के अररिया और सिवान के बाद मोतिहारी में पुल गिरने का मामला सामने आया है. घटना जिले के घोड़ासहन प्रखंड में शनिवार की रात की है, जहां निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया. लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पुल बन रहा था. पुल की ढलाई के बाद ही ध्वस्त हो गया. इस घटना के बाद से सवाल उठने लगा है कि एक महीने के अंदर तीन पुल गिर गया है. घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में लगभग 40 फीट पुल बनने का काम चल रहा है.

मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त (Etv Bharat)

शनिवार की रात की घटनाः प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. एक करोड़ 59 लाख 25 हजार 602 रुपए की लागत से बन रहे पुल के उपरी भाग का शनिवार को ढ़लाई हुआ था लेकिन बीती रात ही गिर गया. विभागीय अधिकारी असमाजिक तत्वों द्वारा पुल ध्वस्त किए जाने की बात कह रहे हैं.

रमा देवी ने किया था शिलान्यासः मोतिहारी के धीरज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 18 मीटर लंबा पुल बनवाया जा रहा है. इसका शिलान्यास शिवहर की पूर्व भाजपा सांसद रमा देवी ने इसी साल 10 मार्च को किया था. पुल का निर्माण घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाले पथ में हो रहा है.

मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त (Etv Bharat)

"दो स्पैन में पुल का निर्माण हो रहा है. एक तरफ से कल पुल का ढ़लाई हुआ था. उसके बाद बीती रात कुछ गाड़ी से दर्जनों असमाजिक तत्व निर्माण स्थल पर आए और पुल के सेंटरिंग को तोड़ दिया. जिस कारण ढ़ाला गया पुल ध्वस्त हो गया. प्रशासनिक पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई है."-एसएन मंडल, एक्सक्यूटिव इंजीनियर, आरडब्ल्यूडी ढ़ाका

ग्रामीण दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पुल का निर्माण जिस डायरेक्शन में बनना था उस डायरेक्शन में पुल नहीं बन रहा है. इंजीनियर पुल के डायरेक्शन को बदल कर निर्माण करा रहा है. इसके अलावा पुल निर्माण में लगाए जा रहे मैटेरियल भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है. स्टीमेट के अनुसार पुल का निर्माण नहीं हो रहा है जिस कारण ढ़लाई के साथ ही पुल ध्वस्त हो गया.

"निर्माण में बरती जा रही अनियमितता से ही पुल ध्वस्त हुआ है. इसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है. इंजीनियर गलत डायरेक्शन में पुल का निर्माण कर रहा है. इसी कारण से पुल गिरा है."- दीपक कुमार सिंह, स्थानीय

मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त (Etv Bharat)

सिवान में पुल गिराः इस महीने अब तक तीन पुल गिरने का मामला सामने आया है. शनिवार को ही सिवान में पुल गिर गया था. गंडक नदी के नहर पर बना 30 फीट लंबा पुल गिर गया जिससे आवागमन बाधित हो गया. महाराजगंज के पटेढ़ाऔर गरौली गांव के बीच पुल बना हुआ था. यह पुल 40 से 45 साल पुराना था. लोगों ने बताया कि नहर की सफाई के दौरान मिट्टी काटने के कारण पुल ध्वस्त हो गया.

अररिया में गिर चका है पुलः इससे पहले अररिया के सिकटी प्रखंड में 12 करोड़ की लागत से पुल गिर गया था. बकरा नदी पर बन रहे पुल का तीन पाया ध्वस्त हो गया था. एप्रोच पथ का निर्माण होना था इससे पहले ही पुल गिर गया. तीसरी घटना शनिवार की रात है, जहां मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल गिर गया.

यह भी पढ़ेंः

अररिया के बाद अब सिवान में गिरा पुल, गंडक नदी पर ढह गया 30 फीट लंबा ब्रिज - BRIDGE COLLAPSE IN BIHAR

Watch Video : ये लीजिए बिहार में करोड़ों की लागत से बना एक और पुल उद्घाटन से पहले धड़ाम, बकरा नदी ने बदला रास्ता - Bridge Collapse in Bihar

Last Updated : Jun 23, 2024, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details