उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा; दुकान पर खड़े बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, मासूम की हालत नाजुक - MEERUT NEWS

मेरठ के सरधना के गांव मदानपुर की घटना, पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी.

मेरठ में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा
मेरठ में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 3:06 PM IST

मेरठ : जिले के सरधना के गांव मदानपुर में सोमवार को सुबह बड़ी घटना हो गई. गांव के मकान में बजरी से भरा ट्रक जा घुसा. जिससे मकान में बना छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया. वहीं मकान के बाहर बनी दुकान के पास खड़े बुजुर्ग (65) की मौत हो गई, जबकि मकान के बाहर खेल रहे एक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

परिजनों के मुताबिक, मदारपुर में विक्की नाम के युवक की गली के अंदर आमने-सामने दो दुकानें बनी हुई हैं. एक दुकान के अंदर कॉस्मेटिक और दूसरी दुकान में खाने पीने का सामान मिलता है. विक्की दोनों दुकानों की देखभाल करता है. सोमवार सुबह बजरी से भरा ट्रक विक्की के मकान मे जा घुसा. जिससे दुकान का छज्जा गिर गया. इस दौरान बुजुर्ग रघुराज (65) की ट्रक की टक्कर से मोके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक रघुराज घर के बाहर दुकान पर आकर खड़ा हुआ था, तभी भीषण हादसा हो गया. इस मामले में एक बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया है, उसकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.



एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि बजरी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा, जिसके चलते दुकान के बाहर खड़े एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. फरार ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बस ने मारी टक्कर तो ट्रक से भिड़ गई पिकअप, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल - फर्रुखाबाद पिकअप ट्रक हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details