राजसमंद: शहर में कांकरोली थाना क्षेत्र के जावद के पास गुरुवार दोपहर बेकाबू डम्पर के कुचलने से बाइक सवार पिपलांत्री के कॉलेज छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद डम्पर लेकर चालक मौके से फरार हो गया. डम्पर को जब्त कर सख्त कार्रवाई की मांग पर परिजन अड़े गए. पुलिस के डम्पर को जल्द पकड़ने व सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ.
कांकरोली थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि राजसमंद निवासी नीरज श्रीमाली (19) पुत्र जगदीश श्रीमाली बाइक लेकर घर से निकला. वह सोमनाथ चौराहे से गणेशनगर की तरफ जा रहा था. वह बाइक खड़ी करके बस में नाथद्वारा कॉलेज जा रहा था. तभी जावद में गणेशनगर मोड़ के पास सोमनाथ चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार में आए डम्पर ने बाइक को कुचल दिया. हादसे में नीरज श्रीमाली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें:बजरी से भरे डम्पर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 4 अन्य घायल - raod accident in barmer
बाद में सूचना पर कांकरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तत्काल आरके जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर शव को मोर्चरी में रखवाया और पुलिस की सूचना पर परिजन भी आरके जिला चिकित्सालय पहुंच गए. हादसे के बाद चालक डम्पर लेकर मौके से फरार हो गया, तो परिजनों ने डम्पर को पकड़ने व सख्त कार्रवाई की मांग उठाई. इस पर थाना प्रभारी ने ग्रामवासियों से समझाइश की और पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. जगदीश श्रीमाली की रिपोर्ट पर डम्पर चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें:डूंगरपुर में डम्पर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में सरकारी शिक्षक की मौत
नीरज की मौत से टूटा परिवार: नीरज ने बीएससी के लिए नाथद्वारा कॉलेज में एडमिशन लिया था. इसके लिए वह राजसमंद में पुलिस लाइन के पास सीएम आवास में रह रहा था. यहां से बाइक पर सोमनाथ चौराहा आता और यहां से बस के द्वारा कॉलेज जाता था. नीरज के बीएससी करने से पूरे परिवार को काफी उम्मीदें थी. लेकिन हादसे में नीरज की मौत से पूरा परिवार टूट गया. हादसे से माता-पिता काफी आहत हैं. परिवार में एक छोटा भाई ऋतिक है, जो अभी दसवीं में अध्ययनरत है.