राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में बेकाबू कार ने दादी-पोती को कुचला, हुई दर्दनाक मौत - old woman and a kid crushed by car

राजसमंद के चारभुजा थाना के रिछेड़ गांव में एक बेकाबू कार ने पैदल जा रही दादी और पोती को कुचल दिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. हालांकि कार चालक मौके से फरार हो गया.

grandmother and granddaughter died in accident
कार एक्सीडेंट में दादी-पोती की मौत (ETV Bharat Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 6:31 PM IST

राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना के रिछेड़ गांव में बेकाबू कार ने दादी और पोती को कुचल दिया. इससे दादी की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल 7 वर्षीय पोती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

दरअसल, दुकान से किराणा का सामान लेकर दादी व पोती पैदल घर की तरफ लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और दोनों को तत्काल चारभुजा अस्पताल पहुंचाया. इधर, घटनास्थल पर ग्रामीणों के आक्रोश के चलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए मौके से थार कार को जब्त कर लिया.

पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को कुचला, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह ने बताया कि भोजेला (रिछेड़) निवासी 55 वर्षीय केसी बाई पत्नी मिठुनाथ कालबेलिया व उसकी 7 वर्षीय पोती कंवरी के साथ पैदल रिछेड़ के बाजार पहुंची, जहां से किराणा व अन्य सामान खरीदने के बाद वापस पैदल गांव लौट रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार कुचल दिया. हादसा इतना जोरदार था कि केसी बाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर घायल कंवरी को ऑटो से तत्काल चारभुजा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया. उदयपुर अस्पताल में कंवरी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें:निजी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत, बस में भी लगी आग

दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया. साथ ही कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी. केसी बाई व उनकी पोती कंवरी की मौत के बाद गांव में शोक की लहर छा गई. फिलहाल पोती का शव उदयपुर से पैतृक गांव लाया जा रहा है. ऐतियात के तौर पर गांव में भी पुलिस जाब्ता तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details