दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उमर खालिद ने कोर्ट में कहा- मेरे बराबर के आरोप वाले तीन आरोपी जमानत पर हैं लेकिन मैं जेल में - Omar Khalid bail plea - OMAR KHALID BAIL PLEA

Omar Khalid bail plea: कड़कड़डूमा कोर्ट में गुरुावर को दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 21, 2024, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर गुरुवार को उमर खालिद की ओर से दलीलें सुनी. उमर खालिद की ओर से कहा गया कि इस मामले के दूसरे आरोपियों के खिलाफ हमसे गंभीर आरोप हैं और वे जमानत पर हैं. उन्हें तो दिल्ली पुलिस ने आरोपी भी नहीं बनाया. एडिशनल सेशंस जज समीर बाजपेयी ने जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 3 अप्रैल को करने का आदेश दिया.

उमर खालिद की ओर से पेश वकील त्रिदीप पेस ने कहा कि परिस्थिति में बदलाव हुआ है. जिसकी वजह से उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेकर ट्रायल कोर्ट में दाखिल की है. उन्होंने कहा कि जिन तथ्यों के आधार पर तीन आरोपियों को जमानत दी गई वही तथ्य उमर खालिद के साथ भी हैं. उन्होंने समानता के सिद्धांत की बात करते हुए उमर खालिद को जमानत देने की मांग की. उन्होंने कहा कि उमर खालिद के खिलाफ कोई आतंकी कानून की धारा नहीं लगी है. पेस ने कहा कि उमर खालिद लगातार जेल में है.

ये भी पढ़ें: यह भी पढ़ेंः उमर खालिद पर जानलेवा हमले में आरोपियों को बरी करने के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 15 ऐसे वाकये बताए जिसमें उमर खालिद की संलिप्तता का जिक्र है लेकिन अधिकतर मामलों में कोई गवाह नहीं है. पेस ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने चार व्हाट्स ऐप ग्रुप का जिक्र किया है लेकिन उनमें से दो में उमर खालिद था ही नहीं. इन ग्रुप के कई सदस्यों को तो आरोपी तक नहीं बनाया गया. दो ग्रुप में से एक ग्रुप में तो उमर खालिद ने कभी कोई मैसेज नहीं भेजा.

चौथे ग्रुप में उमर खालिद ने पांच मैसेज भेजे थे जिसमें तीन गूगल मैप्स थे. एक मैसेज में उमर खालिद ने दिल्ली पुलिस की उस अपील का जिक्र किया है जिसमें प्रदर्शन को बंद करने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि उमर खालिद ने कभी भी हिंसा फैलाने की बात नहीं की.कोर्ट ने 28 फरवरी को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. बता दें कि उमर खालिद ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत याचिका वापस ले ली थी. और कहा था कि अब वे ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

उमर खालिद को 2020 के दिल्ली दंगों के पीछे कथित बड़ी साजिश के मामले में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह जेल मे है.

ये भी पढ़ें: उमर खालिद की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए दिल्ली पुलिस को समय मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details