दुमकाः जिला में रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मोड़ के पास धान लोड ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.
ट्रक धान लेकर जा रहा था पश्चिम बंगाल
दुमका के आसनबनी बाजार के किसी धान गोदाम से ट्रक में धान लोड किया गया था और पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान स्थित राइस मिल जाने के लिए निकला था. इधर बाइक सवार दो युवक रघुनाथपुर मोड़ से आसनबनी की ओर जा रहा था. इस दौरान तीखी मोड़ पर बाइक और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार दोनों युवक अपनी बाइक से काफी दूर जा गिरे. उनकी बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया, जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक से रगड़ खाने के वजह से उनके शव क्षतविक्षत हो गए. रानीश्वर थाना की पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी