नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद नेशन हाइवे स्थित झडवासा के निकट एक बाइक आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से टकरा गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थान पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. सदर थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
पुलिस ने बताया कि टांटोटी गांव निवासी श्रवण बेरवा पुत्र रामकरण ने सदर पुलिस थाना को रिपोर्ट दी थी. उसने बताया कि मंगलवार दोपहर उसका भाई बबलू उसके मित्र अश्वनी पुत्र जसवंत राय और अमरचंद नायक पुत्र मोहन के साथ मोटरसाइकिल पर नसीराबाद से टांटोटी लौट रहे थे. बाइक अश्वनी चल रहा था.