कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रविवार को कानपुर चिड़ियाघर में घूमने के लिए आए दो दोस्तों ने तेंदुए और टाइगर के बाड़े में मांस का टुकड़ा फेंक दिया. जब तक कीपर तेंदुए के बाड़े में पहुंचता तब तक मादा तेंदुआ ने मांस के टुकड़े को खा लिया. कीपर को संदेह होने पर उसने दौड़कर मांस खिलाने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि टाइगर के बाड़े में भी उसने मांस का टुकड़ा फेंका है. यह सुन कीपर टाइगर के बाड़े में पहुंचा तो देखा मांस का एक टुकड़ा पड़ा हुआ था. जिसे उसने निकाल कर बाहर फेंका और बीट प्रभारियों को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेंजर नावेद इकराम ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से मांस के कुछ टुकड़े बरामद हुए. रेंजर के द्वारा इस पूरे मामले को लेकर नवाबगंज थाने में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों युवकों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.
क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की दोपहर करीब 2.30 बजे के आसपास कानपुर प्राणी उद्यान में कार्यरत कीपर दीपक कुमार के द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति तेंदुआ बड़ा संख्या 02 के हाउस के पास आकर तेंदुए को कुछ खिला रहा है. कीपर के द्वारा चेक करने पर पाया गया कि वह मांस के टुकड़े हैं. जब तक कीपर तेंदुए के बाड़े में जाता तब तक मादा तेंदुआ ने मांस के टुकड़े को खा लिया था. कीपर द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ कर बीट प्रभारी शादाब अहमद व जू प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.
वहीं, युवक की तलाशी लेने पर उसके पास एक थैली में मांस के टुकड़े मिले. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके द्वारा कुछ मांस के टुकड़े टाइगर के बाड़े में भी फेक गए हैं. यह सुन तत्काल कीपर टाइगर के बड़े में पहुंच देखा कि बड़े के अंदर पानी की हौदिया में मांस का एक टुकड़ा पड़ा हुआ था. जिसे निकालकर उसने बाहर फेंका.