उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिड़ियाघर घूमने आए दो युवकों ने तेंदुए-टाइगर के बाड़े में फेंका मांस, गिरफ्तार - KANPUR ZOO

दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

युवकों ने चिड़ियाघर में तेंदुए और टाइगर के बाड़े में फेंका मांस का टुकड़ा
युवकों ने चिड़ियाघर में तेंदुए और टाइगर के बाड़े में फेंका मांस का टुकड़ा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 1:16 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 2:22 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रविवार को कानपुर चिड़ियाघर में घूमने के लिए आए दो दोस्तों ने तेंदुए और टाइगर के बाड़े में मांस का टुकड़ा फेंक दिया. जब तक कीपर तेंदुए के बाड़े में पहुंचता तब तक मादा तेंदुआ ने मांस के टुकड़े को खा लिया. कीपर को संदेह होने पर उसने दौड़कर मांस खिलाने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि टाइगर के बाड़े में भी उसने मांस का टुकड़ा फेंका है. यह सुन कीपर टाइगर के बाड़े में पहुंचा तो देखा मांस का एक टुकड़ा पड़ा हुआ था. जिसे उसने निकाल कर बाहर फेंका और बीट प्रभारियों को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेंजर नावेद इकराम ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से मांस के कुछ टुकड़े बरामद हुए. रेंजर के द्वारा इस पूरे मामले को लेकर नवाबगंज थाने में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों युवकों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.

क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की दोपहर करीब 2.30 बजे के आसपास कानपुर प्राणी उद्यान में कार्यरत कीपर दीपक कुमार के द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति तेंदुआ बड़ा संख्या 02 के हाउस के पास आकर तेंदुए को कुछ खिला रहा है. कीपर के द्वारा चेक करने पर पाया गया कि वह मांस के टुकड़े हैं. जब तक कीपर तेंदुए के बाड़े में जाता तब तक मादा तेंदुआ ने मांस के टुकड़े को खा लिया था. कीपर द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ कर बीट प्रभारी शादाब अहमद व जू प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.

वहीं, युवक की तलाशी लेने पर उसके पास एक थैली में मांस के टुकड़े मिले. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके द्वारा कुछ मांस के टुकड़े टाइगर के बाड़े में भी फेक गए हैं. यह सुन तत्काल कीपर टाइगर के बड़े में पहुंच देखा कि बड़े के अंदर पानी की हौदिया में मांस का एक टुकड़ा पड़ा हुआ था. जिसे निकालकर उसने बाहर फेंका.

पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम जयंत भाटिया पुत्र जसबीर सिंह भाटिया बताया है. उसने कहा कि उसके साथ एक और युवक भी आया हुआ है. जिसका नाम रामपाल है. रेंजर नावेद इकराम के द्वारा दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग सिंह और डॉ. नितेश मौके पर पहुंचे और उन्होंने तेंदुए और टाइगर का स्वास्थ्य परीक्षण किया. डां अनुराग ने बताया कि, मांस के सैंपल लिए गए हैं. जिनकी जांच कराई जा रही है. तेंदुए की निगरानी के लिए एक व्यक्ति तैनात किया गया है. इस पूरे मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि, रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:नए साल के खास मौके पर कानपुर ज़ू ने कमाए 7.50 लाख रुपए, बनाया नया रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:कानपुर जू में गैंडों-बारहसिंघा पर होगा शोध, वेटनरी कॉलेज से आयेंगे शोधार्थी

Last Updated : Jan 20, 2025, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details