हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में ज्वेलर्स दिखा रहा था आभूषण, पलक झपकते ही महिलाओं ने उड़ा लिए 7 लाख के गहने, CCTV कैमरे में कैद हुई हरकत - KULLU THEFT CASE

कुल्लू में ज्वेलरी शॉप से दो महिलाओं ने 7 लाख के गहने चुरा लिए. वहीं, इन आरोपी महिलाओं की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई.

कुल्लू में 7 लाख के गहने की चोरी
कुल्लू में 7 लाख के गहने की चोरी (CCTV Footage)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 7:53 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 10:25 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से एक ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के गहने की चोरी होने की वारदात सामने आई है. वहीं, दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में दो महिलाओं की ये हरकत कैद हो गई. मामले में पीड़ित शॉप मालिक ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामला कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर का है. जहां दिनदहाड़े आभूषण की दुकान से चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. इस घटना में दो शातिर महिलाओं ने दुकान से आभूषण खरीदते समय चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. मामले का पता चलते ही दुकानदार ने थाना सदर कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस अब इन महिलाओं की तलाश कर रही है.

दो महिलाओं पर गहने चोरी करने का लगा आरोप (CCTV Footage)

पीड़ित आभूषण शॉप मालिक जसविंदर सिंह ने कहा, "बीते दिन दोपहर करीब 12 बजे के आसपास दो महिलाएं मेरी दुकान में सामान खरीदने आई थी. इस दौरान कुछ सामान इन्होंने यहां पर खरीद भी था. इसके बाद उन्होंने कुछ और सामान दिखाने की बात कही. ऐसे में जब वह महिलाओं को आभूषण दिखा रहे थे तो उस दौरान इन दो महिलाओं ने सोने की अंगूठी, और सोने के चेन लगे हुए मंगलसूत्र, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है. उस पर हाथ साफ कर दिया.

दो महिलाओं पर गहने चोरी करने का लगा आरोप (CCTV Footage)

पीड़ित दुकानदार जसविंदर सिंह ने बताया कि इन दोनों महिलाओं की गहने चोरी करते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले में दुकानदार ने दोनों आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है. वहीं, शिकायत के आधार पर कुल्लू पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

एएसपी संजीव चौहान ने कहा, "मामले में पुलिस को शिकायत मिली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों आरोपी महिलाओं की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है".

ये भी पढ़ें:कसौली में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

Last Updated : Jan 14, 2025, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details