कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से एक ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के गहने की चोरी होने की वारदात सामने आई है. वहीं, दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में दो महिलाओं की ये हरकत कैद हो गई. मामले में पीड़ित शॉप मालिक ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर का है. जहां दिनदहाड़े आभूषण की दुकान से चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. इस घटना में दो शातिर महिलाओं ने दुकान से आभूषण खरीदते समय चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. मामले का पता चलते ही दुकानदार ने थाना सदर कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस अब इन महिलाओं की तलाश कर रही है.
पीड़ित आभूषण शॉप मालिक जसविंदर सिंह ने कहा, "बीते दिन दोपहर करीब 12 बजे के आसपास दो महिलाएं मेरी दुकान में सामान खरीदने आई थी. इस दौरान कुछ सामान इन्होंने यहां पर खरीद भी था. इसके बाद उन्होंने कुछ और सामान दिखाने की बात कही. ऐसे में जब वह महिलाओं को आभूषण दिखा रहे थे तो उस दौरान इन दो महिलाओं ने सोने की अंगूठी, और सोने के चेन लगे हुए मंगलसूत्र, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है. उस पर हाथ साफ कर दिया.