नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर-39 पुलिस ने घरों से सामान और टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के दो चोरों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान तूफानी गुप्ता और राजकुमार के रूप में हुई. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों का एक संगठित गिरोह है, जो रेकी करने के बाद घरों और टावरों से चोरी करता है. तूफानी और राजकुमार गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित थे और काफी समय से फरार चल रहे थे. दोनों के खिलाफ नोएडा के अलावा एनसीआर के अन्य शहरों में भी केस दर्ज हैं. पुलिस बदमाशों की चल और अचल संपत्ति का पता लगा रही है ताकि उसे कुर्क किया जा सके.
वेयरहाउस से आईफोन की चोरी:नोएडा के सेक्टर-67 स्थित एक वेयरहाउस से चोर पांच आईफोन चोरी कर फरार हो गए. चोरी हुए आईफोन की कीमत चार लाख 34 हजार 500 रुपये बताई जा रही है. फेज तीन पुलिस को दी गई शिकायत में यूसेन लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक्जीक्यूटिव के पद पर तैनात अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि, "उनकी कंपनी अमेजन कार्पोरेशन का कार्यभार संभालती है. कंपनी का बेसिक काम वेयरहाउस का रखरखाव और देखरेख करना होता है. बीते दिनों कंपनी का स्टॉक चेक करने पर पाया गया कि वेयरहाउस से पांच आईफोन चोरी हुए हैं."