मैनपुरी :जिले के कुरावली थाना क्षेत्र में दो सहेलियों ने स्कूल से घर लौटने के बाद खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां दम तोड़ दिया. खुदकुशी से पहले एक सहेली ने अपने हाथ पर अंग्रेजी में लिखा कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी दिन है. आशंका है कि दोनों सहेलियों ने एक साथ ही जहरीला पदार्थ खाया होगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. साथ ही इस बाबत छानबीन कर रही है.
बताते हैं कि 16 वर्षीय दोनों किशोरियां एटा जनपद के कस्बा मलावन में स्थित स्कूल में 12 की छात्राएं थीं. दोनों में गहरी दोस्ती थी. दोनों सहेलियां मंगलवार की सुबह अपने-अपने घर से तैयार होकर स्कूल बस में सवार होकर निकल गईं. करीब 2.15 बजे छुट्टी होने के बाद जब घर लौटीं तो दोनों की हालत अचानक बिगड़ने लगी. एक सहेली को उसके घरवाले लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी सहेली को परिजन एटा स्थित प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, मगर उसकी भी जान बचाई नहीं जा सकी.