चित्तौड़गढ़ :शिक्षा के मंदिर में शिक्षक-शिक्षिका की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और दोनों को निलंबित कर दिया. दोनों को अलग-अलग स्थान पर उपस्थिति देने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, मामले की जांच के लिए अधिकारियों की तीन सदस्यों की टीम गठित की गई है. टीम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों ही शिक्षक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. दोनों अलग-अलग जगह उपस्थिति देने को कहा गया. ग्रामीणों की मांग के आधार पर तीन सदस्यों की एक जांच कमेटी गठित कर दी गई, जिसकी जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस संबंध में शिक्षक से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.
इसे भी पढ़ें.ये कैसा स्कूल? पढ़ाने की जगह आराम फरमा रही टीचर, बच्चों से दबवा रही पैर
सीसीटीवी में कैद हुई हरकत : शनिवार को गंगरार थाना क्षेत्र के एक गांव के विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिका का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो सामने आया है. ग्रामीणों के अनुसार शिक्षक करीब 14 साल से उक्त स्कूल में कार्यरत है. शिक्षिका के साथ उसके संबंधों को लेकर लम्बे समय से पूरे गांव में चर्चाएं थी. स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी ने भी आपत्ति जताई थी. आरोप है कि शिक्षक ग्रामीणों को राज कार्य में बाधा डालने की पुलिस में रिपोर्ट देने की धमकी देता था. इस कारण ग्रामीण भी उसके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पाते. तमाम समझाइश के बाद भी संस्था प्रधान अपनी हरकत से बाज नहीं आया. ऐसे में ग्रामीणों ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगाए, जिसमें दोनों की हरकत कैद हो गई.
पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और गंगरार पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने शिक्षक-शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से हटाने और मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक की इस हरकत की वजह से गांव की कई बालिकाएं स्कूल छोड़कर अन्यत्र पढ़ने को मजबूर हैं. आरोप ये भी है कि शिक्षक छात्राओं से साफ सफाई का काम भी करवाता था, जबकि इसका अलग से फंड मिलता है. ग्रामीणों ने इस मुद्दे को भी कई बार उठाया, लेकिन शिक्षक कानूनी कार्रवाई की बात कहकर डरा देता था. अब वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया और तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित कर दी.