जयपुर : राजस्थान के सरकारी स्कूलों के दो शिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची में जगह बनाई है. शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में गंगानगर के बलजिंदर सिंह ब्रार और बीकानेर के हुकुमचंद चौधरी को नेशनल अवार्ड मिलेगा.
शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने और सामाजिक कार्यों के लिए विशेष नवाचार करने के चलते नेशनल अवार्ड के लिए राजस्थान के सरकारी स्कूलों के दो शिक्षकों का चयन हुआ है. नेशनल अवार्ड के तहत गंगानगर के बलजिंदर सिंह ब्रार और बीकानेर के हुकुमचंद चौधरी को सिल्वर मेडल, सर्टिफिकेट के साथ 50 हजार रुपए की राशि भी दी जाएगी. गंगानगर पदमपुर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल 4जेजे में पढ़ाने वाले बलजिंदर सिंह को यह अवार्ड शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए दिया जा रहा है. इसी तरह बीकानेर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीएसएफ में शिक्षा देने वाले हुकुमचंद चौधरी का चयन बालिका शिक्षा में जागरूकता लाने, नामांकन वृद्धि, आईसीटी का इस्तेमाल करते हुए तकनीकी शिक्षा का समावेश करने और पौधारोपण जैसे कार्य करने के चलते हुआ है.