उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 8 hours ago

ETV Bharat / state

लखनऊ में गड्ढे में नहा रहे दो छात्र डूबे, घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिले दोनों के शव - Two students died in Lucknow

लखनऊ में गड्ढे में नहा रहे दो छात्र डूब गये. पुलिस ने एसडीआरएफ और गोताखोरों को बुलाया. सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि देर शाम दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिये गये.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में दो छात्रों की मौत (Photo Credit- ETV Bharat)

लखनऊ:सरोजनीनगर में गुरुवार को पानी भरे गहरे गड्ढे में नहाने गए कक्षा 9 के दो छात्र डूब गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ और गोताखोरों को बुलाया. देर शाम तक दोनों छात्रों के शव बरामद हो गये. सरोजनीनगर की विष्णु नगर कालोनी निवासी पेन्टर मनमोहन सिंह का बेटा दुर्गेश सिंह (14 वर्ष) और मुरली विहार कॉलोनी निवासी प्लम्बर मनोज सिंह का बेटा मानस सिंह (15 वर्ष) कंचनपुरी स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 9 के छात्र हैं.

दोनों छात्र गुरुवार को अपने एक अन्य साथी के साथ रोज की तरह अपराह्न करीब 2:30 बजे घर से कोचिंग पढ़ने के लिए न्यू रहीमाबाद कॉलोनी गए थे. शाम करीब 5 बजे वहां से वापस लौटते समय सरोजनीनगर क्षेत्र में शांति नगर-रहीमाबाद रोड के पास स्थित पानी भरे गहरे गड्ढे में नहाने लगे.

नहाते समय दुर्गेश और मानस पानी में डूबने लगे. उन्हें डूबता देख उनके साथी ने शोर मचाया और वहां से भाग निकला. शोर सुनकर कुछ दूर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में शटरिंग का काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों में घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि दोनों बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ टीम ने अंधेरा होने के कारण तलाश करने से इनकार कर दिया. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. जिस पानी भरे गहरे गड्ढे में दोनों छात्र नहा रहे थे, वह गड्ढा करीब 25 से 30 फुट गहरा है. करीब 10 बजे दोनों छात्रों के शव गोताखोरों ने ढूंढ निकाले.

ये भी पढ़ें-स्कूल में गले में गुब्बारा फंसने से दूसरी क्लास के छात्र की मौत, लंच के बाद पीने गया था पानी - Farrukhabad News

ABOUT THE AUTHOR

...view details