भीलवाड़ा.जिले की हुरड़ा पंचायत समिति की फलामादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को बरसात के साथ दो मंजिला पुराना मकान धराशाई हो गया. हादसे के वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलते ही गुलाबपुरा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
जहां गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी निशा साहरण ने कहा कि आज पंचायत समिति की फलामदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रकाश शर्मा का दो मंजिला पुराना मकान धराशाई हो गया. इस दौरान मकान के कमरे में रखें कुछ घरेलू सामान, सिलाई मशीन, खाद्य सामान भी मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही राजस्व कर्मियों व पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. उपखंड अधिकारी ने कहा कि मकान गिरने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं इस मामले में फलामादा पटवारी ने भी अपनी रिपोर्ट में मकान को पुराना बताया है जबकि मकान गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.