राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बरसात के बाद दो मंजिला मकान हुआ धराशाई, अधिकारियों ने लिया घटना का जायजा - मकान पर बिजली गिरी

भीलवाड़ा की हुरड़ा पंचायत समिति की फलामादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बरसात के चलते दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. हालांकि गनीमत ये रही कि हादसे के समय घर में कोई नहीं था.

two storey building collapsed in Bhilwara
दो मंजिला मकान हुआ धराशाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 5:11 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की हुरड़ा पंचायत समिति की फलामादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को बरसात के साथ दो मंजिला पुराना मकान धराशाई हो गया. हादसे के वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलते ही गुलाबपुरा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

जहां गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी निशा साहरण ने कहा कि आज पंचायत समिति की फलामदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रकाश शर्मा का दो मंजिला पुराना मकान धराशाई हो गया. इस दौरान मकान के कमरे में रखें कुछ घरेलू सामान, सिलाई मशीन, खाद्य सामान भी मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही राजस्व कर्मियों व पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. उपखंड अधिकारी ने कहा कि मकान गिरने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं इस मामले में फलामादा पटवारी ने भी अपनी रिपोर्ट में मकान को पुराना बताया है जबकि मकान गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें:दर्दनाक : गहरी नींद में सो रही थीं किशोरियां और अचानक ढह गई छत, एक की मौत

हादसे के वक्त परिवारजन नहीं थे मकान में: मकान गिरने के समय परिवार के लोग पशुओं को चारा डालने गांव के पास बाडे में गए हुए थे. दुर्घटना के समय मकान में कोई नहीं था, इसलिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. इसी दौरान मकान पर बिजली गिरी थी.

Last Updated : Mar 2, 2024, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details