हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 360 बोतल नशीले कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार - DRUG TRAFFICKING IN NUH

नूंह में नारकोटिक्स विभाग ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 360 बोतल सिरप भी बरामद हुआ है.

DRUG TRAFFICKING IN NUH
गिरफ्त में नशा तस्करी का आरोपी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 7:29 PM IST

नूंह: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत' के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 360 बोतल नशीले कफ सिरप (कोडिन) बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने जानकारी दी.

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

मनोज सांगवान बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी युनिट बस अड्डा नूंह पर मौजूद. गुप्तचर ने टीम को सूचना मिली कि नवेद पुत्र हमीद व आकिब पुत्र हारुन निवासी गांव हामीराका जिला अलवर राजस्थान नशीले सिरप बेचने (सप्लाई) का काम करते हैं, जो आज सप्लाई करने अपनी वरना गाड़ी से तावडू से उटावड जा रहे हैं.

360 बोतल नशीला सिरप बरामद

गुप्त सूचना पर तुरंत हरियाणा एनसीबी यूनिट फरीदाबाद की टीम हरकत में आई और अडबर चौक नूंह पर नाकाबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ करने पर उसके गाड़ी से 3 पेटी कफ सिरप, जिनमे 360 बोतल नशीले कफ सिरप बरामद किए गये. जिसके संबंध में थाना सिटी नूंह में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त हरियाणा एनसीबी युनिट प्रभारी द्वारा बताया गया कि आरोपी काफी समय से नशीले कफ सिरप बेचता था. जो आरोपी 1 दिन के रिमांड पर है और अब उससे पुछताछ कर मुख्य सप्लायर के बारे में पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

इस नंबर पर दें नशा तस्करी की जानकारी

विस्तार से जानकारी देते हुए युनिट प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि जहां से भी यह नशीला पदार्थ खरीद कर लाया था और जहां सप्लाई करना था, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न० 9050891508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें.

ये भी पढ़ें- नशा तस्करी का सरगना गिरफ्तार, विदेशी नागरिकों से खरीदकर सप्लाई करता था खेप

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नशा तस्करों से 1 करोड़ की चरस बरामद, नाबालिग लड़कियों से करवाई जा रही थी तस्करी

ये भी पढ़ें- धान की आड़ में नशा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, 800 किलो गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details