मुंगेर : मुंगेर के असरगंज में डायरिया की चपेट में एक पूरा परिवार आ गया है. एक ही परिवार के चार बच्चों में से दो लड़कियों की मौत हो गयी है. तो वहीं उसके अन्य दो बच्चे को भी डायरिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की टीम गांव पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. दो बच्चियों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.
"डायरिया से दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की तबियत खराब होने पर उसे इलाज के लिए असरगंज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम मौके पर गई है."- डॉक्टर मानस श्री, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज
अस्पताल में भर्ती हैं बच्चे: मुंगेर मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड के सती स्थान गांव का मामला है. पशुपालक राजकुमार यादव के पांच बच्चे हैं. दो बेटियों पांच वर्षीय प्राची और 11 वर्षीय काजल को एक दिन पहले डायरिया की शिकायत के बाद निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज होने के बाद जब वह दोनों ठीक हो गई, तो उसे घर ले आया गया. सोमवार की अहले सुबह दोनों बच्चियों की तबियत फिर बिगड़ी और देखते ही देखते दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया.