झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जुए में हारने के बाद वापस मांगे 35 हजार रुपए, नहीं देने पर दो लोगों को मार दी गोली - Two People were shot in Palamu - TWO PEOPLE WERE SHOT IN PALAMU

Two People were shot in Palamu. पलामू में नेशनल हाइवे पर दो लोगों को गोलीमार दी गई है. गोली लगने के बाद घायल युवकों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि जुए में जीते हुए रकम को वापस नहीं देने पर उन्हें गोली मारी गई है. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

TWO PEOPLE WERE SHOT IN PALAMU
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 12:05 PM IST

पलामू:जुआ में 35 हजार रुपए जीतने पर पलामू में दो युवकों को गोली मार दी गई. दोनों युवकों को इलाज के लिए पलामू के मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बुधवार की रात मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में नेशनल हाइवे 75 दो युवकों को गोली मारी गई थी. दोनों युवकों को जांघ में गोली लगी थी. फिलहाल घायल युवकों की हालत खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, टाउन थानेदार देवव्रत पोद्दार, सदर थाना में तैनात एएसआई नबी अंसारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर गई थी और मामले में अनुसंधान शुरू किया था. जख्मी युवक मंटू और उदित चैनपुर थाना क्षेत्र के पड़वा के रहने वाले हैं.

जख्मी युवको ने पुलिस को बताया है कि पड़वा थाना क्षेत्र में एक घर मे जुआ का खेल होता है. दोनो ने जुआ में 35 हजार रुपए जीता था. जितने के बाद दोनों चैनपुर के पथरा स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में बाइक सवार अपराधी ने दोनों की गाड़ी को रुकवाया. गाड़ी रुकवाने के बाद अपराधी जीते हुए पैसे को मांगने लगे. अपराधियों ने बाद में दोनों युवकों को गोली मार दी और फरार हो गए.

दोनों युवक जुआ खेल कर लौट रहे थे, इसी क्रम में अपराधियों ने गोली मारी है . पुलिस के अनुसंधान में कई बातों का खुलासा हुआ है. जुआ खेलने और खिलाने वालों के नाम पुलिस को मिला है. घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि अपराधी जीते हुए रकम को मांग रहे थे. - मणिभूषण प्रसाद, एसडीपीओ , मेदिनीनगर सदर

लाखों का होता है जुआ, नेपाली है किंगपिन

जख्मी युवकों ने पुलिस को बताया है कि पड़वा के इलाके में लाखों का जुआ होता है और इलाके का एक व्यक्ति इसका नेपाली नाम का व्यक्ति किंगपिन है. वह मोबाइल के माध्यम से जुआ खेलने वाले लोगों से संपर्क करता है और पड़वा के इलाके में बुलाता है. बाद में एक घर को पांच से 10 हजार प्रतिदिन के हिसाब से किराया पर लिया जाता है. उसके बाद जुआ का खेल होता है. जुआ के नेटवर्क से जुड़े हुए पुलिस को कई जानकारी मिली है इसके बाद कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

पुलिस का एएसआई कर रहा था जुए के अड्डे का संचालन, नौ पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड

रांची पुलिस लाइन में ही चल रहा था जुए का अवैध खेल, छापेमारी कर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details