दुमकाः जिला में हत्या के दो अलग अलग मामले सामने आए हैं. ये दोनों हत्या का मामला है. पहली घटना सरैयाहाट थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार देर रात जमीन विवाद में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूसरी घटना जामा थाना क्षेत्र की है, जहां नदी के किनारे बालू के अंदर से एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को बालू में गाड़ दिया गया.
सरैयाहाट में जमीन विवाद में अधेड़ की हत्या
सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जोकिला गांव में जमीन विवाद में गोली मार एक 60 वर्षीय अधेड़ की अपराधियों ने हत्या कर दी. ये घटना शुक्रवार देर रात की है. जोकेला गांव के नीलकंठ यादव घर के बाहर गली में अपनी खाट पर सोया हुआ था. देर रात अपराधियों ने सोए हुए अवस्था में नीलकंठ के सिर पर गोली मार दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों ने जमीन विवाद में नीलकंठ की हत्या किए जाने की बात कही है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है. जानकारी मिलने पर गांव में काफी संख्या में लोग जमा हो गए हैं.
नदी किनारे बालू में गड़ा महिला का शव बरामद
जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर पंचायत के अंतर्गत मधुवन गांव के पास एक नदी में किनारे बालू में गड़ा एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या आठ-दस दिन पूर्व की गई और उसे नदी में पानी के बीचोंबीच बालू में गाड़ दिया गया था. इस भीषण गर्मी में जैसे ही नदी का पानी कम हुआ. शव का कुछ भाग बालू से ऊपर आ गया.