झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में बढ़ता अपराध! अलग-अलग घटना में दो की हत्या, एसपी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी - Murder in Dumka - MURDER IN DUMKA

Two murders in Dumka. दुमका में अलग अलग घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की हत्या हुई है. सरैयाहाट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अधेड़ को गोलियों से भून दिया. वहीं जामा थाना क्षेत्र में नदी किनारे बालू में गड़ा महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है.

Two people including a woman murder in separate incidents in Dumka
दुमका में अलग अलग घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की हत्या

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 10:50 PM IST

दुमकाः जिला में हत्या के दो अलग अलग मामले सामने आए हैं. ये दोनों हत्या का मामला है. पहली घटना सरैयाहाट थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार देर रात जमीन विवाद में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूसरी घटना जामा थाना क्षेत्र की है, जहां नदी के किनारे बालू के अंदर से एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को बालू में गाड़ दिया गया.

सरैयाहाट में जमीन विवाद में अधेड़ की हत्या

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जोकिला गांव में जमीन विवाद में गोली मार एक 60 वर्षीय अधेड़ की अपराधियों ने हत्या कर दी. ये घटना शुक्रवार देर रात की है. जोकेला गांव के नीलकंठ यादव घर के बाहर गली में अपनी खाट पर सोया हुआ था. देर रात अपराधियों ने सोए हुए अवस्था में नीलकंठ के सिर पर गोली मार दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों ने जमीन विवाद में नीलकंठ की हत्या किए जाने की बात कही है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है. जानकारी मिलने पर गांव में काफी संख्या में लोग जमा हो गए हैं.

नदी किनारे बालू में गड़ा महिला का शव बरामद

जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर पंचायत के अंतर्गत मधुवन गांव के पास एक नदी में किनारे बालू में गड़ा एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या आठ-दस दिन पूर्व की गई और उसे नदी में पानी के बीचोंबीच बालू में गाड़ दिया गया था. इस भीषण गर्मी में जैसे ही नदी का पानी कम हुआ. शव का कुछ भाग बालू से ऊपर आ गया.

शनिवार को आसपास के लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी. अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों के माध्यम से उसकी पहचान में जुटी है.

क्या कहते हैं एसपी

इन दोनों मामले में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जानकारी दी है. एसपी ने कहा कि गोली मारकर हत्या की जो घटना हुई है, उसमें काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था लेकिन मारे गये नीलकंठ यादव ने पुलिस से किसी तरह का संपर्क स्थापित नहीं किया था. एसपी ने कहा कि इस मामले में त्वरित गति से जांच चल रही है और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

इसके साथ ही एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बालू में महिला का शव बरामद होने के संबंध में बताया कि यह हत्या का मामला है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. हमारी प्राथमिकता है कि शव की पहचान कराई जाए. उसके बाद हम लोग दोषियों को पकड़ने में आगे कदम बढ़ेंगे.

इसे भी पढ़ें- गुमला में डबल मर्डर, कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट - Double Murder in Gumla

इसे भी पढ़ें- नाबालिग ने अपने ही चचेरे भाई की पत्थर से कूच कर की हत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप - Minor killed his own cousin

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में शादी समारोह में मटन को लेकर बारात और कैटरिंग स्टाफ के बीच मारपीट, दूसरे दिन कुएं में मिली वेटर की लाश, हत्या की प्राथमिकी दर्ज - Catering Staff Dead Body Found

ABOUT THE AUTHOR

...view details