लोहरदगा: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के भक्सो कोयला टोली तालाब के समीप हुई. जिसमें सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र में हुई है.जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता की मौत हो गई है और पुत्र घायल हो गया है. दोनों मोपेड से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया.
मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स को वाहन ने मारा धक्का
सदर थाना क्षेत्र के भक्सो कोयला टोली तालाब के समीप हुई सड़क दुर्घटना का शिकार शख्स की पहचान लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भक्सो कोयला टोली निवासी सुकरू उरांव के पुत्र बुधमन उरांव (48) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुधमन उरांव शनिवार की सुबह टहलने के लिए निकला हुआ था. इसी दौरान भक्सो कोयला टोली तालाब के समीप अज्ञात वाहन ने बुधमन उरांव को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही बुधमन की मौत हो गई.वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी.
सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, पुत्र घायल
वहीं दूसरी घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी है. इस दुर्घटना में पिता की मौत हो गई है, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो टोटो निवासी खुदी सिंह के पुत्र चंद्रपाल सिंह (50) के रूप में की गई है. वहीं दुर्घटना में चंद्रपाल सिंह का पुत्र शीर्ष कुमार (8) भी घायल हो गया है. घटना कनेली मोड़ जतरा मैदान के समीप हुई है.
जतरा मैदान समीप हुई घटना