हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में महिला की मौत, टिप्पर गिरने से ड्राइवर की मौत - Shimla road accident - SHIMLA ROAD ACCIDENT

Two people died in Shimla road accident: शिमला में दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक महिला और एक टिप्पर ड्राइवर की जान चली गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Shimla road accident
Shimla road accident

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 5:18 PM IST

शिमला:हिमाचल की राजधानी शिमला में दो अलग-अलग सड़क हादसे के मामले सामने आये हैं. जिसमें एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई. पहला मामला शिमला ओल्ड बस स्टेशन का है, जहां दो बसों में टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरा मामला शिमला के ढली थाना क्षेत्र का है, जहां पत्थरों से भरे टिप्पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार पहला मामला शिमला के पुराना बस अड्डे का है. जहां, दो सरकारी बसों की आपस में टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बस अड्डे से एक एक बाहर की तरफ जा रही थी. तभी पीछे से दूसरी बस ने आगे खड़ी बस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला और एक पुरुष इसकी चपेट में आ गए. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की मौत हो गई है. महिला की पहचान राधा देवी (48) के रूप में हुई है. जबकि भगत राम जुन्गा घायल है.

स्थानीय टैक्सी ड्राइवर और एचआरटीसी बस के एक ड्राइवर की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के वक्त दोनों बसों के बीच जोरदार टक्कर हुई. महिला और पुरुष इसकी चपेट में आ गए. स्थानीय टैक्सी ड्राइवर ने आरोप लगाया कि इलेक्ट्रिक बस चला रहा ड्राइवर मौके से फरार हो गया और अन्य एचआरटीसी कर्मियों ने भी घायलों की कोई मदद नहीं की.

वहीं, दूसरा मामला ढली थाना क्षेत्र का है. जहां पत्थरों से भरे टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. यह हादसा वीरवार देर रात को ठेला नामक जगह पर हुआ. टिप्पर चालक की पहचान शिमला के मैहली निवास पूर्ण सिंह के रूप में की गई है. जानकारी अनुसार टिप्पर पत्थर लेकर जा रहा था. इस बीच ठेला के पास टिप्पर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो मोके पर पहुंचे और ड्राइवर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टिप्पर ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. इस हादसे को लेकर ढली थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. गौर रहे कि ठेला में पहले भी इस तरह के हादसे होते रहते हैं. इस जगह पर न तो पैराफिट लगे हैं और न ही कोई साइन बोर्ड लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details