राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भवन का छज्जा गिरने से नीचे बैठे दो व्यक्तियों की मौत, रिश्ते में लगते थे मामा-भांजा - 2 DIED DUE TO BALCONY COLLAPSE

बालोतरा में भवन का छज्जा गिरने से नीचे बैठे दो लोगों की मौत हो गई.

छज्जा गिरने से दो व्यक्तियों की मौत
छज्जा गिरने से दो व्यक्तियों की मौत (ETV Bharat Balotara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 7:02 PM IST

बालोतरा :जिले में एक भवन का छज्जा गिरने से नीचे बैठे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पचपदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. दोनों मृतक रिश्ते में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं.

एएसपी गोपाल सिंह ने बताया कि भवन का छज्जा गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हुई है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है. उन्होंने जानकारी दी कि तेरापंथ भवन के सामने स्थित भोजनशाला भवन का मंगलवार को दोपहर बाद अचानक छज्जा गिर गया. भोजनशाला के बाहर बैठे दो व्यक्तियों के ऊपर छज्जे का मलबा गिरने से दोनों नीचे दब गए. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. दोनों व्यक्तियों को मलबे से निकालकर आनन-फानन में पचपदरा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-सिरोही में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, मजदूर की मौत, एक घायल - House Balcony Fell in Sirohi

उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी , उपाधीक्षक अनिल पुरोहित सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. स्थानीय निवासी ने बताया कि श्रीराम राजपुरोहित (75) और मीठू सिंह (50) दोनों भोजनशाला के बाहर सीढ़ियों पर बातें कर रहे थे. दोनों ने उसे भी बात करने के लिए बुलाया, लेकिन जरूरी काम होने की वजह से वहां नहीं रुका. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद वापस आया तब तक यह हादसा हो गया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details